दोनों में से कोई भी आपसी सहमति नहीं बना पाया और इस वजह से एक बार फिर लग्जरी बजट टास्क खारिज हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' को शुरू हुए लगभग 8 हफ्ते हो चुके हैं और शो शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. गुरुवार को घर में लग्जरी बजट टास्क को लेकर तो हंगामा हुआ ही लेकिन इसके बाद कैप्टेंसी को लेकर भी काफी हंगामा हुआ. दरअसल, इस हफ्ते घरवालों को मिले लग्जरी बजट टास्क का कल आखिरी दिन था और कोर्ट में तबदील हुए घर में दोनों जज बंदगी और सपना को अपना फैसला सुनाना था, लेकिन दोनों में से कोई भी आपसी सहमति नहीं बना पाया और इस वजह से एक बार फिर लग्जरी बजट टास्क खारिज हो गया.
इसके बाद घरवालों के बीच जम कर लड़ाई हुई. विकास, हिना, हितेन, अर्शी और घर के बाकी सदस्यों के इतनी मेहनत करने के बाद भी वो यह टास्क पूरा नहीं कर पाए. इसके बाद बिग बॉस ने कैप्टन के चुनाव लिए घरवालों को किन्ही 5 सदस्यों को चुनने के लिए कहा. इस दौरान घरवालों ने आकाश, विकास, शिल्पा, हितेन और अर्शी का नाम लिया. हालांकि, इन 5 नामों के चुनाव के वक्त भी हिना और सपना के नाम को लेकर सहमति बनाने में काफी वक्त लगा.
इसके बाद कैप्टेंसी के टास्क के लिए गार्डन एरिया में चुने गए 5 सदस्यों की तस्वीरें लगाईं और कहा कि घरवाले जिसको कैप्टन नहीं बनाना चाहते उनकी तस्वीर को काले रंग के स्प्रे से कलर करके अपना वोट दे सकते हैं. हालांकि, आज भी घर में काफी हंगामा होने वाले है. कैप्टेंसी की वजह से आकाश और पुनीष के बीच लड़ाई होने वाली है. दोनों ही गेम की शुरुआत से ही अच्छे दोस्त रहे हैं और अब 8 हफ्तों बाद केवल एक टास्क दोनों की दोस्ती में दरार डाल सकता है.