बिग बॉस घर की कैप्टन बंदगी को एक पावर देते हुए कहते हैं कि वह किसी भी एक घरवाले को सेफ कर सकती हैं और यह मौका मिलने पर बंदगी पुनीष को सेफ करती हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' में लगातार अलग-अलग हंगामे देखने को मिल रहे हैं. रविवार को बेनाफ्शा के बेघर हो जाने के बाद घर के सदस्य और कम हो गए हैं और अब कुछ ही ऐसे सदस्य बचे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग ज्यादा है. सोमवार को बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया. इस टास्क में घर के गार्डन एरिया में एक लॉन्ज बनाया गया था, जिसमें केवल 4 घरवाले ही जा सकते थे और उन चारों में से कोई एक गाना बजने पर खुद को असुरक्षित करते हुए अपनी मर्जी से किसी एक घरवाले को सुरक्षित कर सकता था.
इस कार्य की शुरुआत में खुद बिग बॉस ने ही बताया कि कौन से 4 सदस्य उस लॉन्ज में सबसे पहले जाएंगे. उन्होंने हिना, विकास, हितेन और अर्शी को यह मौका दिया और इस वजह से कार्य की शुरुआत में केवल यही 4 सदस्य सुरक्षित थे. इसके बाद विकास ने हितेन और अर्शी को कहा कि हम तीनों में से कोई बाहर नहीं जाएगा और हम हिना को बाहर भेजेंगे. क्योंकि इस दौरान हिना अकेली पड़ गईं थी इस वजह से वह स्विच करने को तैयार हो गई और वह बाहर चली गईं. इसके बाद उन्होंने प्रियांक को सेफ किया लेकिन प्रियांक भी अकेले ही थे इसलिए दूसरी बार प्रियांक ने स्विच किया और सपना को भेजा. इसके बाद सपना, हिना और प्रियांक ने मिल कर अपने दोस्त लव को अंत में सुरक्षित किया, लेकिन लव के सेफ होने पर बाकी घरवालों को बिलकुल खुशी नहीं हुई.
दरअसल, सपना के सेफ जोन में जाने से पहले विकास ने उनसे पूछा था कि आप लास्ट टाइम में हिना को सेफ करेंगी तो इस पर सपना ने कहा था कि वह जुबान देती हैं कि वह हिना को ही सेफ करेंगी. इस पर सेफ जोन में मौजूद विकास, अर्शी और हितेन सहमत हो जाते हैं और सपना को आखिरी बार में स्विच करने देते हैं, लेकिन असुरक्षित होते ही सपना अपना गेम खेलती हैं और लव को सेफ कर देती हैं. जिसके बाद बाकी सब घरवाले सपना पर सवाल उठाने लगते हैं. इसी दौरान जब बिग बॉस बेघर होने वाले सदस्यों के नाम लेते हैं तो वह आकाश से पूछते हैं कि क्या वह अपनी शील्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस पर आकाश हां कहते हैं और सेफ हो जाते हैं.
.@lostboy54, @tentej & Arshi Khan team up against @eyehinakhan. Tune in at 10:30 PM, to find out who will be nominated. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/R41bcd4wFk
— COLORS (@ColorsTV) November 20, 2017
इसके बाद बिग बॉस घर की कैप्टन बंदगी को एक पावर देते हुए कहते हैं कि वह किसी भी एक घरवाले को सेफ कर सकती हैं और यह मौका मिलने पर बंदगी पुनीष को सेफ करती हैं. इस तरह विकास, हितेन, अर्शी, पुनीष, आकाश, लव और बंदगी सेफ हो जाते हैं तो वहीं हिना, सपना, प्रियांक और शिल्पा बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं. हालांकि, इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते इन चारों में से कौन सा घरवाला बेघर होता है.