सपना, शिल्पा और पुनीष पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं. यहां वीडियो की शुरुआत में विकास कहते हुए नजर आते हैं कि सपना के करेक्टर के बारे में कुछ गलत बोला.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी का सबसे विवादित और चर्चित शो 'बिग बॉस', अपने पिछले सीजन्स की तरह इस बार भी सुर्खियों में बना हुआ है. गुरुवार को प्रसारित हुए शो के एपिसोड में कई सारे हंगामें और लड़ाई-झगड़े देखने को मिले, लेकिन आज भी घर में कम हंगामें नहीं होने वाले. दरअसल, एक ओर कैप्टेंसी टास्क के चलते आकाश और पुनीष की दोस्ती में दरार आ गई है तो वहीं सपना एक बार फिर से गुस्से में नजर आने वाली हैं.
दरअसल, हाल ही में घर का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में सपना, शिल्पा और पुनीष पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं. यहां वीडियो की शुरुआत में विकास कहते हुए नजर आते हैं कि सपना के करेक्टर के बारे में कुछ गलत बोला. इस पर शिल्पा कहती हैं, अरे वो तो उसका आर्टिकल आया था. इस पर बाहर बैठे प्रियांक, सपना और हिना के बीच कुछ बात चल रही होती है और हिना कहती हैं कि वह ऐसा कैसे बोल सकते हैं किसी के बारे में. इसके बाद सपना को काफी गुस्सा आ जाता है और वह घर के अंदर जा कर शिल्पा से लड़ने लगती हैं.
इसके बाद सपना का गुस्सा पुनीष पर फूटता है वह पुनीष को भेड़िया कहती हैं, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती. वह गार्डन एरिया में जाते हुए कहती हैं, खुले आम रंगरलियां मनाते हैं और दूसरों के बारे में बोलते हैं इसके आगे सपना कहती हैं अपनी इज्जत की फिक्र नहीं है और दूसरों की उछालते हैं. वह केवल पुनीष ही नहीं बल्कि बंदगी पर भी निशाना साधती हैं.
Shilpa Shinde accuses Sapna Choudhary of making a big deal out of a small thing. Find out more tonight at 10:30 PM. #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/hyzo0782ov
— COLORS (@ColorsTV) November 24, 2017
हालांकि, इसके अलावा आज घरवालों को बिग बॉस की तरफ से एक तोहफा मिलने वाला है. बिग बॉस इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क रद्द किए जाने के बाद भी घरवालों की कड़ी मेहनत को देखते हुए उन्हें लग्जरी बजट देने वाले हैं जिस वजह से घरवालों के बीच कुछ देर ही सही लेकिन खुशी का माहोल रहता है. इसके अलावा घर में और क्या क्या हंगामे होते हैं यह जानने के लिए आपको बिग बॉस देखना होगा.