'बिग बॉस 12' में जहां पिछले एपिसोड में सभी के घरवालों ने आकर मुलाकात की वहीं दीपिका अकेले बैठीं सबका मुह ताकती रहीं, लेकिन अब उन्हें ही मिलने वाला है सरप्राइज
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के लिए अब बस तीन हफ्ते बाकी हैं. ऐसे में हर दिन घर के माहौल में ज्यादा ही बदलाव आता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स इस जंग को घर में रहकर लड़ रहे हैं तो उनके परिवार और दोस्त बाहर से उनके सपोर्ट में उतरे हैं.
ऐसे में शनिवार को श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और सुरभि राणा के भाई का जमकर बहस हुई. तो रविवार को श्रीसंत, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा और करणवीर के परिवारों ने बिग बॉस हाउस में आकर रोनक बढ़ाई. लेकिन जब इन सबके परिवार के सदस्य आए तो दीपिका कक्कड़ बड़ी उदास होकर सबको ताकती रहीं. तो बता दें कि आज दीपिका की उदासी दूर होने वाली है.
देखते ही रो पड़ीं और गले लग गईं
आज शो में दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम 'बिग बॉस' हाउस में एंट्री लेने जा रहे हैं. इसलिए यह शो थोड़ा खास होगा. क्योंकि पूरे तीन महीने से जुदा ये दोनों जब मिलेंगे तो बातें कम और आंसू ज्यादा बहने वाले हैं. 'बिग बॉस' ने हाल ही सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का एक वीडियो जारी किया है. देखिए यह वीडियो...
After a long wait of 3 months, msdipika will finally meet her husband ShoaibIbrahim01 in the letsdroom pic.twitter.com Z3ScoDQeq5
— COLORS December 10, 2018
बता दें कि रविवार को बिग बॉस के घर में सुरभि गुप्ता, दीपक, श्रीसंत, रोहित और करणवीर वोहरा के घरवाले पहुंचे. करणवीर अपनी बेटियों को देखकर जैसे बच्चे ही बन गए. वह फूट फूट कर रो पड़े. वहीं जब उनकी बेटियों की घर से जाने की बारी आई तो बेटियां भी अपने पापा को छोड़ना नहीं चाह रही थीं. श्रीसंत भी अपनी बेटी के साथ काफी बिजी नजर आए. श्रीसंत की बेटी की क्यूटनेस है ही ऐसी कि उसने सबका दिल जीत लिया.
इतना ही नहीं जहां एक ओर घर में बच्चों के चहचहाने की आवाजें आईं तो वहीं दूसरी ओर दीपक ठाकुर के बाबूजी ने पूरे घर को अपनी पॉजिटिविटी से भर दिया. उनका सीधा और भोलापन हर कंटेस्टेंट को अपने पेरेंट्स से मिलने का सुख दे रहा था. इसके साथ ही सुरभि की मां को देखकर घर वालों को मां का प्यार भी नसीब हुआ.