सोशल मीडिया पर देर रात से ही बॉलीवुड सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच कई सितारों ने उनके साथ अपनी यादें भी शेयर की हैं और साथ ही उनकी तस्वीरों को भी सांझा किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका निधन शनिवार देर रात दुबई में हुआ. श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी के लिए दुबई गई हुईं थी और यहां अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. इस दौरान उनके साथ उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी मौजूद थी. अक्सर अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वालीं श्रीदेवी का 54 की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर आने के बाद से बॉलीवुड में शोक का माहौल है.
यह भी पढ़ें: 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फैंस, घर के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम
सोशल मीडिया पर देर रात से ही बॉलीवुड सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच कई सितारों ने उनके साथ अपनी यादें भी शेयर की हैं और साथ ही उनकी तस्वीरों को भी सांझा किया है. अचानक उनकी मृत्यु की खबर से बॉलीवुड में कई सितारें शॉक्ड हैं. यहां देखें उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: दमदार पर्सनैलिटी वाली श्रीदेवी को लगता था बिल्ली से डर, जानें उनसे जुड़ी 20 अनसुनी बातें
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने श्रीदेवी के परिवार के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की है.
#Sridevi Ji was very close to her Mom #Rajeshwari - She had a very protective childhood.. Her Mom's loss was a big blow to her..
Father #Ayyappan was a Tamil and her Mom was a Telugu.. Her younger sister #SriLatha
Her Mom guided her personal & professional life..#RIPSridevi pic.twitter.com/lajC19fYcG
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 25, 2018
एक दूसरे ट्वीट में रमेश बाला ने उनके बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
#Sridevi Ji - She literally grew up in the movies.. Started acting at the age of four..
She reached the pinnacle in Tamil, Telugu and Hindi.. Ruled all the film industries..
All she knew was movies.. A humble and soft-spoken human being despite reaching Superstardom.. RIP! pic.twitter.com/CGONwrJ1PH
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 25, 2018
वहीं, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं श्रीदेवी को हमेशा इसी तरह से याद करना चाहता हूं.
This is how I will always want to remember #Sridevi - Happening, Vibrant, Brilliant, Beautiful, Bestest and Unique. #QueenOfIndianCinemaSridevi pic.twitter.com/Om4Yi0IbxR
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 25, 2018
महेश भट्ट ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, उनकी मुस्कुराहट हमेशा याद रहेगी.
The memory of her smile lives !!! Thank you Sridevi pic.twitter.com/C9ynQLitYc
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) February 25, 2018
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी, एक दिन का खर्चा था 25 लाख रुपये
फरहान अख्तर ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैंने सबसे पहले लम्हे फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के गाने मेघा ओ मेघा में मैंने उन्हें पहली बार देखा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेकलीन फर्नांडीज ने भी श्रीदेवी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.
#sridevi https://t.co/w8ajJen9cb pic.twitter.com/OtzmIUygsi
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) February 25, 2018
एक्ट्रेस जेनीलिया डिसूजा ने भी श्रीदेवी के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उनके साथ का अपना एक एक्सपीरियंस शेयर की है.
I still remember shooting for a south film and you visited our sets..it was cold,I was freezing and with no hesitation,you just took out your gloves n gave it to me.. I have never bought another pair of gloves and treasure your gloves.Thank You Mam for being so kind to me always pic.twitter.com/wqqGEWUlBs
— Genelia Deshmukh (@geneliad) February 25, 2018
बता दें, श्रीदेवी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी और इस फिल्म में उनके काम के लिए उनकी काफी सरहाना हुई थी.