इस वजह से श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से कर दिया था इनकार
Advertisement

इस वजह से श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से कर दिया था इनकार

श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

श्रीदेवी के मना करने के बाद माधुरी दीक्षित को मिला था फिल्म 'बेटा' का ऑफिर मिला (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सरहाना मिली थी.

  1. श्रीदेवी को 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था
  2. श्रीदेवी ने ठुकरा दिया था फिल्म ‘बेटा’ का ऑफर
  3. श्रीदेवी बार-बार एक ही चीज को रिपीट नहीं करना चाहती थीं

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने दुबई में ली अंतिम सांस

श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक दौर ऐसा था जब श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ने बॉलीवुड में हंगामा मचा रखा था. इन दोनों की कई फिल्में (‘लम्हे’, ‘लाडला’ और ‘जुदाई’) बॉक्स ऑफिस पर हिट होती चली गईं, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया. बता दें, अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी को देखकर हुए बड़े, उनके निधन पर विश्‍वास करना मुश्किल: सचिन

श्रीदेवी को जब फिल्म ‘बेटा’ में काम करने का ऑफर मिला, तो उस वक्त उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वे उनके साथ पहले ही काफी फिल्में कर चुकी थीं. इसलिए श्रीदेवी बार-बार एक ही चीज को रिपीट नहीं करना चाहती थीं. श्रीदेवी के मना करने के बाद माधुरी दीक्षित को इस फिल्म का ऑफिर मिला और यह फिल्म माधुरी को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बनाने में सफल साबित हुई. इसी फिल्म से माधुरी को ‘धक धक गर्ल’ नाम भी मिला.

ये भी पढ़ें- श्रीदेवी: जिसने Box Office पर गेम के रूल को बदला...
 
80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली श्रीदेवी ने साल 1997 में आई फिल्म 'जुदाई' जैसी हिट फिल्म के साथ अपने करियर को विराम दिया था. साल 2012 में फिल्म 'इंग्लिश-विंगलिश' के साथ जोरदार कमबैक इनिंग की शुरुआत कीं. पिछले कुछ समय से श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी को लेकर परेशान थीं. दरअसल, जाह्नवी कपूर के अभिनय से सजी फिल्म निर्माता करण जौहर की 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: जाते-जाते कुछ इस तरह सबको Flying Kiss देती गईं श्रीदेवी

1980 के दशक में शोख अंदाज और चंचल आंखों वाली श्रीदेवी का बॉक्‍स ऑफिस पर दबदबा कुछ ऐसा था कि कहते हैं कि उस जमाने में मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने के लिए उनके बराबर फीस की मांग कर दी थी. यह उस जमाने में इसलिए बड़ी बात थी, क्‍योंकि एक्‍टर के सामने अभिनेत्रियों को अपेक्षित तवज्‍जो नहीं मिलती थी. श्रीदेवी ऐसा इसलिए कर सकीं क्‍योंकि सिर्फ और सिर्फ उनको देखने लोग सिनेमाघरों में जाते थे. इसीलिए उनको देश की पहली महिला सुपरस्‍टार कहा गया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news