VIDEO: इरफान खान, आखिर कौन कर रहा है किसे 'Blackमेल'? देखें फिल्‍म का Trailer
Advertisement
trendingNow1375490

VIDEO: इरफान खान, आखिर कौन कर रहा है किसे 'Blackमेल'? देखें फिल्‍म का Trailer

'ब्‍लैकमेल' का निर्देशन फिल्‍म 'डेली-बैली' फेम निर्देशक अभिनय देव कर रहे हैं. यह फिल्‍म 6 अप्रैल को रिलीज होगी.

VIDEO: इरफान खान, आखिर कौन कर रहा है किसे 'Blackमेल'? देखें फिल्‍म का Trailer

नई दिल्‍ली: इरफान खान की नई फिल्‍म 'ब्‍लैकमेल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्‍म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें इरफान खान के साथ ही एक्‍ट्रेस कृति कल्‍हारी, दिव्‍या दत्ता, अरुणोदय सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में इरफान खान अपने एक दोस्‍त को एक जोक सुनाते हुए अपनी कहानी बताते हैं. फिल्‍म में इरफान की पत्‍नी का किरदार निभा रहीं कृति कुल्‍हारी का अरुणोदय सिंह से एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर है, जो इरफान को पता चल जाता है. ऐसे में कोई सामान्‍य व्‍यक्ति अपनी पत्‍नी या उसके प्रेमी पर अपना गुस्‍सा निकालता. लेकिन इस स्थिति में इरफान कुछ अनोखा करते हैं.

  1. ट्रेलर में काफी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं इरफान खान
  2. कृति कुल्‍हारी, अरुणोदय सिंह और दिव्‍या दत्ता आएंगे नजर
  3. 6 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्‍म 'Blackमेल'

दरअसल इरफान अपनी ही पत्‍नी के प्रेमी को ब्‍लैकमेल करना शुरू कर देते हैं और 1 लाख रुपये मांगते हैं. लेकिन ट्रेलर के दूसरे हिस्‍से में पता चलता है कि अब इरफान खान को ही कोई ब्‍लैकमेल कर रहा है. कहानी में काफी ट्विस्‍ट नजर आ रहे हैं. देखना मजेदार होगा कि आखिर कौन किसे ब्‍लैकमेल कर रहा है. आप भी देखें यह मजेदार ट्रेलर.

पिछले साल 'हिंदी मीडियम' और 'करीब करीब सिंगल' जैसी हल्‍की-फुल्‍की कॉमेडी फिल्‍मों के साथ इरफान इस साल की शुरुआत भी इस सस्‍पेंस और काफी सारे ट्विस्‍ट वाली फिल्‍म 'ब्‍लैकमेल' से कर रहे हैं. इस फिल्‍म का प्रोडक्‍शन टी-सीरीज कर रही है. इसका निर्देशन फिल्‍म 'डेली-बैली' फेम निर्देशक अभिनय देव कर रहे हैं. यह फिल्‍म 6 अप्रैल को रिलीज होगी. 'ब्‍लैकमेल' के बाद इरफान खान निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्‍म की तैयारी में लग जाएंगे. इस फिल्‍म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news