KBC 10: जब 6 साल की बच्ची के सेक्स रैकेट में पहुंचने के किस्से पर गला रुंध गया महानायक अमिताभ बच्चन का
Advertisement

KBC 10: जब 6 साल की बच्ची के सेक्स रैकेट में पहुंचने के किस्से पर गला रुंध गया महानायक अमिताभ बच्चन का

बनारस का एक ऐसा अंधेरा कोना भी है जहां सूरज की रौशनी भी वहां रहने वालों के जीवन का अंधेरा नहीं मिटा पाती. वह है बनारस का रेडलाइट एरिया

कई बार भावुक हुए अमिताभ, फोटो साभार: सोनी लिव

नई दिल्ली. बनारस के घाट पर जहां गंगा आरती में एक नदी को भी स्त्री यानी एक मां का दर्जा देकर उसकी आरती होती है वहीं संकरी गलियों में भगवान विश्वनाथ की भक्ति का माहौल नजर आता है. लेकिन इसी बनारस का एक ऐसा अंधेरा कोना भी है जहां सूरज की रौशनी भी वहां रहने वालों के जीवन का अंधेरा नहीं मिटा पाती. वह है बनारस का रेडलाइट एरिया, जो देश के सबसे बड़े रेड लाइट एरियाज में से एक है. जब यहां आई एक 6 साल की बच्ची की कहानी शुक्रवार को 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर सुनाई गई तो महानायक अमिताभ बच्चन का भी गला रुंध गया. बिग बी पूरी तरह इस किस्से को सुनकर स्तब्ध नजर आ रहे थे. 

दरअसल हर शुक्रवार को 'कौन बनेगा करोड़पति 10' में एक ऐसी हस्ती आती है जो इस समाज के लिए और इस देश के लिए कुछ कर गुजरने की ठान चुके हैं. इसलिए शुक्रवार को इस शो में आए बनारस के रेड लाइट एरिया पिछले 29 सालों से उम्मीद का दीपक बनकर काम करने वाले गुड़िया संस्था के डायरेक्टर अजीत सिंह. अमिताभ बच्चन ने उनका परिचय देते हुए कहा, 'केबीसी के मंच आने जा रहा है वो मसीहा, जो बच्चियों को देह व्यापार से बचाता है.'

fallback
अजीत सिंह, फोटो साभार: सोनी लिव 

उस बच्ची को लगता था यही उसका काम है 
बनारस में रहने वाले अजीत सिंह ने अपने काम के चलते कई रेस्क्यू आपरेशन चलाए हैं, जिसमें कई पीड़िताओं को देह व्यापार से मुक्ती दिलाई जा चुकी है. जब अजीत से उनके अनुभव सुनते हुए अमिताभ बच्चन ने पूछा कि आपने अब तक सबसे कम उम्र की किस लड़की को बचाया है, जो देहव्यापार में फंसी हो? तो अजीत का जवाब चौंकाने वाला था, 'इलाहाबाद से 6 साल की बच्ची को छुड़ाया था. उस बच्ची को लगता था, यही उसका काम है. वो हमारे साथ आने से डर रही थी.' यह सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने जब बोलना चाहा तो उनका गला रुंधा हुआ था, उनकी आंखों में उस बच्ची की तकलीफ साफ नजर आ रही थी. लेकिन इसके बाद अजीत ने जो किस्सा सुनाया वह किसी का भी दिल दहला देने के लिए काफी था.

fallback
अजीत सिंह और उनकी पत्नी, फोटो साभार: सोनी लिव 

दर्द की हर हद पार 
अजीत सिंह ने बताया, 'मैंने एक बच्ची को मुक्त कराया जिसे कोठे की मालकिन ने सिर पर इतना मारा था कि उसे घाव हो गया था. उस घाव में कीड़े पड़ गए थे. जब हम उसे बचाने पहुंचे तो उसके घाव से कीड़े गिर रहे थे. ये देखकर सबकी आंखें भर आईं. लेकिन सबसे ताज्जुब की बात ये थी कि वो इतनी दर्दनाक जीवन जीने के बाद भी वहां से मुक्त नहीं होना चाहती थी.'

अजीत और उनकी पत्नी ने शो से 12 लाख 50 हजार रुपए की रकम जीती. गौरतलब है कि इस सराहनीय काम के लिए अजीत सिंह को राष्ट्रपति सम्मान समेत कई बड़े-बड़े अवॉर्ड से पूरी दुनिया में नवाजा जा चुका है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news