थरूर के ट्वीट पर मानुषी छिल्लर ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब
Advertisement
trendingNow1352106

थरूर के ट्वीट पर मानुषी छिल्लर ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब

चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 118 सुंदरियां को पछाड़कर मानुषी ने यह खिताब जीता था.

शनिवार को मानुषी ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: शनिवार को मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर आज पूरे देश के साथ-साथ विश्व में भी पहचानी जाने लगी हैं. वह भारत से छठी मिस वर्ल्ड हैं और इससे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थी और अब 16 साल बाद एक बार फिर देश में मानुषी यह खिताब लाई हैं. उनकी इस जीत पर सभी ने उन्हें बधाई दी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उनके सरनेम का इस्तेमाल करते हुए नोटबंदी पर टिप्पणी की. 

  1. थरूर ने मानुषी के सरनेम का इस्तेमाल कर किया था ट्वीट.
  2. इस पर मानुषी ने कहा उन्होंने अभी विश्व जीता है.
  3. यह एक छोटा सा बदलाव है.

इसके बाद सोशल मीडिया के कई लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. हालांकि, शशि थरूर ने इस ट्वीट को करने के कुछ देर बाद ही एक दूसरा ट्वीट करते हुए माफी मांग ली थी लेकिन अब तक इस पर मिस वर्ल्ड बनी मानुषी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब उन्होंने थरूर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा, 'अभी-अभी दुनिया जीतने वाली लड़की इस एक मजाकिया ट्वीट की वजह से अपसेट नहीं होगी. 'चिल्लर' पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और भूलों मत 'छिल्लर' के साथ 'चिल' लिखा था'. 

बता दें, चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 118 सुंदरियां को पछाड़कर मानुषी ने यह खिताब जीता था. उन्होंने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था. मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला हैं. उनसे पहले प्रियंका चौपड़ा (2000), युक्ता मुखी (1999), डायना हेडन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

(मेघा शर्मा)

Trending news