चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 118 सुंदरियां को पछाड़कर मानुषी ने यह खिताब जीता था.
Trending Photos
नई दिल्ली: शनिवार को मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर आज पूरे देश के साथ-साथ विश्व में भी पहचानी जाने लगी हैं. वह भारत से छठी मिस वर्ल्ड हैं और इससे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थी और अब 16 साल बाद एक बार फिर देश में मानुषी यह खिताब लाई हैं. उनकी इस जीत पर सभी ने उन्हें बधाई दी लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने उनके सरनेम का इस्तेमाल करते हुए नोटबंदी पर टिप्पणी की.
इसके बाद सोशल मीडिया के कई लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. हालांकि, शशि थरूर ने इस ट्वीट को करने के कुछ देर बाद ही एक दूसरा ट्वीट करते हुए माफी मांग ली थी लेकिन अब तक इस पर मिस वर्ल्ड बनी मानुषी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब उन्होंने थरूर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा, 'अभी-अभी दुनिया जीतने वाली लड़की इस एक मजाकिया ट्वीट की वजह से अपसेट नहीं होगी. 'चिल्लर' पर बोलना एक छोटा सा बदलाव है और भूलों मत 'छिल्लर' के साथ 'चिल' लिखा था'.
Exactly @vineetjaintimes agree with you on this. A girl who has just won the World isn’t going to be upset over a tongue-in-cheek remark. ‘Chillar’ talk is just small change - let’s not forget the ‘chill’ within Chhillar @ShashiTharoor https://t.co/L5gqMf8hfi
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) November 20, 2017
बता दें, चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आईं 118 सुंदरियां को पछाड़कर मानुषी ने यह खिताब जीता था. उन्होंने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था. मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली 6वीं भारतीय महिला हैं. उनसे पहले प्रियंका चौपड़ा (2000), युक्ता मुखी (1999), डायना हेडन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
(मेघा शर्मा)