शशि थरूर ने यह ट्वीट रविवार को किया, जिस पर तुरंत ही लोगों ने उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर कुछ वक्त से विवादों में बने हुए हैं. पहले उन्होंने पद्मावती को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अब उन्होंने हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 बनीं मानुषी छिल्लर के नाम का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया. थरूर ने मानुषी के सरनेम ‘छिल्लर’ का मजाक उड़ाते हुए अपनी टिप्पणी को नोटबंदी से जोड़ा है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हमारा चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गया. उन्होंने मानुषी के नाम के सहारे मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी को फेल करार दिया. हालांकि, ट्वीट पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. थरूर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी नाराज नजर आए.
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपका स्तर इतना क्यों गिर गया है'.
What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, even our Chhillar has become Miss World!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
आपका स्तर इतना क्यों गिर गया है। https://t.co/ozVLFrBs0r
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 19, 2017
बता दें, शशि थरूर ने यह ट्वीट रविवार को किया, जिस पर तुरंत ही लोगों ने उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया. थरूर के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर कई लोग नाराज नजर आए. यहां देखें कुछ और ट्वीट्स
What low level you have reached Mr. Tharoor...!! Just to demean BJP you are mocking a lady who brought pride to Bharat..!! Frustrations can ruin anybody..!! Too low..!!
— Rajnish Sood (@Rajnish_Sood_) November 19, 2017
Not everything put up in nicely framed words can be called wit.
This one in particular is in very bad taste.— Dr.Bismita (@Bismita14) November 19, 2017
हालांकि, अपने इस बयान पर शशि थरूर ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी है.
Guess the pun IS the lowest form of humour, & the bilingual pun lower still! Apologies to the many who seem to have been righteously offended by a light-hearted tweet today. Certainly no offence was meant to a bright young girl whose answer i've separately praised. Please: Chill!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 19, 2017
इस ट्वीट में थरूर ने लिखा, 'अनुमान लगाइए कि श्लेषालंकार मजाक का सबसे आसान रूप है और द्विभाषी श्लेष उससे भी ज्यादा आसान होता है. इसके आगे थरूर ने लिखा, आज एक मजाकिया ट्वीट से जिन लोगों को ठेस पहुंती, उनसे शमा मांगता हूं. बेशक इसमें मिस वर्ल्ड 2017 को अपमानित करने की मंशा नहीं थी. मैंने उसकी अलग से तारीफ की है'.
(मेघा शर्मा)