टाइगर का लुक इस एक्शन से भरपूर फिल्म में काफी दमदार लग रहा है. वहीं दूसरे पोस्टर में पहली बार टाइगर और दिशा साथ नजर आ रहे हैं और इनकी जोड़ी काफी फ्रेश और अच्छी लग रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी की पहली फिल्म 'बागी 2' का ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. ट्रेलर की रिलीज से कुछ देर पहले ही फिल्म की टीम ने इसके दो नए पोस्टर रिलीज किए हैं. अपने पहले पोस्टर में जहां टाइगर श्रॉफ काफी नए लुक में नजर आ रहे हैं. टाइगर का लुक इस एक्शन से भरपूर फिल्म में काफी दमदार लग रहा है. वहीं दूसरे पोस्टर में पहली बार टाइगर और दिशा साथ नजर आ रहे हैं और इनकी जोड़ी काफी फ्रेश और अच्छी लग रही है.
बता दें कि 'बागी 2' के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने की योजना बनाई है. फिल्म की जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी 21 फरवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलीकॉप्टर से लैंड कर ट्रेलर लॉन्च करेंगे. आप भी देखें इस फिल्म के रिलीज हुए दो नए पोस्टर.
Ronnie kal aa raha hai
Here's the first look of #SajidNadiadwala's #Baaghi2, directed by @khan_ahmedasas.@DishPatani @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/eIn3JTKvOm— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 20, 2018
Watch out for #SajidNadiadwala's BAAGHIS COMING TODAY! #Baaghi2Trailer out today at 3PM!@DishPatani @khan_ahmedasas @foxstarhindi @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/kZKprA74XW
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) February 21, 2018
फिल्म में एक्शन दृश्यों की भरमार है और फिल्म का एक अहम दृश्य हेलीकॉप्टर में फिल्माया गया है इसलिए फिल्म की एक्शन-पैक जोड़ी ऑनस्क्रीन स्टंट को असल जिंदगी मे दोहराने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माता ने 'बागी 2' के लॉन्च होने से पहले ही 'बागी 3' का भी ऐलान कर दिया. फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 से शुरू होगी. 'बागी 2' 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी.