जाह्नवी ने सुनाई ट्रोलिंग पर आपबीती, भाई अर्जुन कपूर ने ट्रोलर्स को ऐसे दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1472815

जाह्नवी ने सुनाई ट्रोलिंग पर आपबीती, भाई अर्जुन कपूर ने ट्रोलर्स को ऐसे दिया जवाब

प्रियंका चोपड़ा ने एक सोशल लाइव एथॉन का आयोजन किया, इसमें आई सोशल मीडिया की कई खामियां सामने, जान्ह्वी कपूर ने सुनाई आप बीती तो भड़क उठे भाई अर्जुन कपूर 

जाह्नवी ने सुनाई ट्रोलिंग पर आपबीती, भाई अर्जुन कपूर ने ट्रोलर्स को ऐसे दिया जवाब

नई दिल्ली: अपनी शादी के ठीक पहले भी प्रियंका चोपड़ा सोशल इवेंट्स से दूरी नहीं बना पाईं हाल ही में मंगलवार की शाम उन्होंने सोशल लाइव एथॉन का आयोजन किया. इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने बताया कि कैसे उनकी बहन अंशुला कपूर को एक छोटी सी बात के लिए ट्रोलर्स लोगों ने रेप की धमकी दे डाली थी. ट्रोलिंग की बात को सुनकर भाई अर्जुन कपूर ऐसे भड़के कि सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब. 

प्रियंका चोपड़ा ने एक सामाजिक लाइव-एथॉन की मेजबानी की, जहां उन्होंने सामाजिक के बारे में अच्छे और बुरे पर चर्चा की और आज की दुनिया में इसका बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है इस बात पर काफी बातें हुईं. जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, दिलजीत दोसांझ, आयुष्मान खुराना और गायक अरमान मलिक के साथ कॉमेडियन मल्लिका दुआ और भुवन बाम जैसे लोग पैनिलिस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान जब बात निकली कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग इन दिनों महामारी की तरह फैल गई है तो सेलीब्रिटीज ने अपनी आपबीती सुनाकार सबको चौंका दिया. 

fallback

अंशुला को मिली थी रेप की धमकी 
इसके बारे में बात करते हुए, जाह्नवी ने बताया कि बहन अंशुला कपूर को 'कॉफी विद करण 6' में हुए एक मूमेंट पर ट्रोल किया गया था. इतना ही नहीं कई ट्रोलर्स ने रेप की धमकी भी दे डाली थी. बता दें कि करण जौहर के सेलिब्रिटी टॉक शो के इस एपिसोड में, जहां जान्ह्वी और उनके भाई अर्जुन कपूर को बुलाया गया था. जिसमें कुछ पलों के लिए अंशुला भी शामिल हुई थीं. 

fallback
दोनों बहनों में है प्यार, फोटो साभार: INSTAGRAM@Janhhvikapoor

हालांकि अंशुला ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जाह्नवी ने शो के टेलीकास्ट होने के अगले दिन ही खुद के साथ अंशुला की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें बताया कि वह अंशुला को कितना प्यार करती हैं. 

भाई ने ऐसे जाहिर किया गुस्सा
अंशुला के ट्रोल होने पर भाई अर्जुन कपूर को काफी गुस्सा आया है. वह इस मामले में चुप नहीं रह सके. अर्जुन ने इस बारे में लंबा सा पोस्ट लिखकर जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी उनकी बहन को नुकसान पहुंचाने वाले को आढ़े हाथ लिया. ट्रोलर को जवाब देते हुए अर्जुन ने लिखा, 'तुम्हारे घर पर मां और बहन को यह पता न लग जाए कि तुमने हमसे क्या कहा.'

fallback
ऐसे लगाई अर्जुन ने फटकार, फोटो साभार: ट्विटर@ArjunKapoor

जब प्रियंका को कहा था टमाटर 
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब उन्होंने अपने कुत्ते डायना के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. किसी ने उन्हें टमाटर कहा तो किसी ने और भी बेकार बातें लिखकर उन्हें ट्रोल किया. प्रियंका ने कहा कि वह जानती हैं कि जो भी लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, उनकी सामने कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं होती. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news