प्रियंका और निक ने अपनी शादी की तस्वीरों के सभी राइट पीपल मैगजीन को दे दिए हैं. ऐसे में इस मैगजीन के द्वारा रिलीज किए गए एक एक्सक्लूसिव वीडियो में प्रियंका और निक की क्रिश्चन वेडिंग की झलक दिख रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा की क्रिश्चन और इंडियन वेडिंग के फोटोग्राफ जब से सामने आए हैं, हर कोई उनकी खूबसूरत ड्रेस की तारीफ कर रहा है. लेकिन एक तरफ जहां प्रियंका के सफेद गाउन की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया को एक बार फिर मजाक करने का मौका मिल गया है. आलम यह है कि प्रियंका के गाउन से जुड़ी इस बेहद लंबी ट्रेल को देखकर जहां किसी को क्रिकेट पिच ढकने का कपड़ा याद आ गया तो किसी ने इसे ऐसी मच्छरदानी बताया, जिससे पूरा घर ढका जा सकता है.
दरअसल प्रियंका ने अपनी क्रिश्चन शादी के लिए इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन का डिजाइनर गाउन पहना. प्रियंका का यह गाउन इसलिए काफी खास है, क्योंकि राल्फ लॉरेन ने इससे पहले सिर्फ 3 और लोगों के लिए वेडिंग गाउन डिजाइन किया है, जो उन्हीं के परिवार से थे. प्रियंका हॉलीवुड-बॉलीवुड की पहली ऐसी सेलीब्रिटी हैं जिनके लिए इस डिजानर ने वेडिंग गाउन डिजाइन किया है. प्रियंका के इस वाइट गाउन के पीछे पूरी 75 फीट लंबी नेट की सफेद ट्रेल थी.
प्रियंका और निक ने अपनी शादी की तस्वीरों के सभी राइट पीपल मैगजीन को दे दिए हैं. ऐसे में इस मैगजीन के द्वारा रिलीज किए गए एक एक्सक्लूसिव वीडियो में प्रियंका और निक की क्रिश्चन वेडिंग की झलक दिख रही है. यह वीडियो प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.
पर लोग प्रियंका के इस गाउन की इतनी लंबी ट्रेल का जमकर मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा की यह ट्रेल मुंबई में 1 रूम किचिन फ्लैट के बराबर है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'अगर मेरी शादी के गाउन में प्रियंका जैसी ट्रेल नहीं हुई, इसका मतलब मैं शादी नहीं करने जा रही हूं..'
Priyanka Chopra's veil could serve as a mosquito net for my entire apartment with double insulation for the my windows. Wawu!!
— VaMaphosa (@_katarinha_) December 4, 2018
Priyanka Chopra's wedding veil is the level of extra I aim to be pic.twitter.com/MgcXN192Qw
— Kozza (@Kozza) December 4, 2018
याद दिला दें कि जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मेट गाना के इवेंट में पहली बार रेड कारपेट पर चलते थे, उस दौरान भी प्रियंका चोपड़ा अपने गाउन की बेहद लंबी ट्रेल के चलते सुर्खियों में आई थीं और उनका जमकर मजाक बना था. प्रियंका का वह ड्रेस भी डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया था.
Priyanka Chopra definitely has a thing with long trains and veils!! pic.twitter.com/x3a5AC2f8H
— Chits (@Khaleesi_Ren) December 4, 2018
Groundsmen covering cricket pitch from Priyanka Chopra's 75ft long veil#NickYanka pic.twitter.com/oEhNNpDC7D
— yogipedia (@TheOfficialYogs) December 4, 2018
बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में चार दिन की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने मंगलवार को दिल्ली में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया.