शाहरुख खान ने शेयर की अपनी लीडिंग एक्ट्रेस के साथ PIC, कहा-
Advertisement
trendingNow1351777

शाहरुख खान ने शेयर की अपनी लीडिंग एक्ट्रेस के साथ PIC, कहा-

शाहरुख, आलिया के साथ 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह करीना के साथ 'अशोका' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'डॉन' (2006), 'रावन' (2011) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

शाहरुख खान ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. (फोटो- शाहरुख खान/ ट्विटर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी लीडिंग एक्ट्रेसेज के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह आलिया भट्ट, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर के साथ इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह तस्वीर कब और कहां ली गई है लेकिन यह एक तस्वीर तीन तस्वीरों का एक कोलाज है. 

  1. शाहरुख खान ने माधुरी, आलिया और करीना के साथ पिक शेयर की.
  2. इस पिक को शेयर करते हुए शाहरुख ने तीनों का धन्यवाद किया.
  3. उन्होंने लिखा, मुझे बेहतर इंसान बनाने के लिए शुक्रिया.

इनमें से एक तस्वीर में शाहरुख, आलिया के साछ क्यूट सा पाउट बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह करीना के साथ दिखाई दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर में उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है, 'इन खूबसूरत महिलाओं का धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर इंसान बनाया. आप हमेशा ही जेंटल और मजबूत रहें'.

बता दें, शाहरुख, आलिया के साथ 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह करीना के साथ 'अशोका' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'डॉन' (2006), 'रावन' (2011) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, वह माधुरी दीक्षित के साथ 'अंजाम' (1994), 'कोयला' (1997), 'दिल तो पागल है' (1997),  'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) और 'देवदास' (2002) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news