शाहरुख, आलिया के साथ 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह करीना के साथ 'अशोका' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'डॉन' (2006), 'रावन' (2011) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी लीडिंग एक्ट्रेसेज के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह आलिया भट्ट, करीना कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर के साथ इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह तस्वीर कब और कहां ली गई है लेकिन यह एक तस्वीर तीन तस्वीरों का एक कोलाज है.
इनमें से एक तस्वीर में शाहरुख, आलिया के साछ क्यूट सा पाउट बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वह करीना के साथ दिखाई दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर में उनके साथ माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा है, 'इन खूबसूरत महिलाओं का धन्यवाद जिन्होंने मुझे बेहतर इंसान बनाया. आप हमेशा ही जेंटल और मजबूत रहें'.
Beautiful women…cos each one has helped me be a better man. Thank u girls & be as strong & as gentle as u are. pic.twitter.com/UtdrGORceV
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 17, 2017
बता दें, शाहरुख, आलिया के साथ 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह करीना के साथ 'अशोका' (2001), 'कभी खुशी कभी गम' (2001), 'डॉन' (2006), 'रावन' (2011) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, वह माधुरी दीक्षित के साथ 'अंजाम' (1994), 'कोयला' (1997), 'दिल तो पागल है' (1997), 'हम तुम्हारे हैं सनम' (2002) और 'देवदास' (2002) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.