शाहरुख खान ने दिया फैन्स को तोहफा, अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक किया शेयर
Advertisement
trendingNow1349728

शाहरुख खान ने दिया फैन्स को तोहफा, अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक किया शेयर

शाहरुख के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस तस्वीर को शाहरुख ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. (फोटो- शाहरुख खान/ ट्विटर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपना जन्मदिन मना कर एक बार फिर काम पर लौट चुके हैं. उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिया जिसका निर्माण आंनद एल. राय कर रहे हैं. इस फिल्म में वह एक बौने के किरदार में नजर आएंगे. शाहरुख ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को अपने फैन्स की डिमांड पर शेयर किया है. 

  1. शाहरुख इस फिल्म में बौने के रोल में दिखेंगे.
  2. फिल्म में उनके साथ कैटरीना और अनुष्का नजर आएंगी.
  3. फिल्म में कई दूसरे बड़े सितारे भी नजर आएंगे.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आंनद एल. राय की फिल्म के सेट पर अपने शूट का इंतजार करते हुए. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. शाहरुख ने इस तस्वीर को उस वक्त शेयर किया जब ट्विटर पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए. इस तस्वीर में वह ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं. 

शाहरुख का यह लुक उनके चॉक्लेटी ब्वाय के लुक की याद दिला रहा है. शाहरुख के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आनंद एल राय की इस फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म में शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का के अलावा कई और सितारें भी नजर आएंगे. हालांकि, वह सब फिल्म में कैमियो करेंगे. इसमें सलमान खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, काजोल के अलावा कई दूसरे बड़े सितारे भी कैमियो करते दिखेंगे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news