श्रीदेवी की शनिवार रात 11 बजे मौत हुई है. महज 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आ सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुबई में अंतिम सांस लेने वाली दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज रविवार को नहीं बल्कि कल यानी सोमवार को होने की संभावनाए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार श्रीदेवी का परिवार अंतिम क्रियाओं के लिए उनका शरीर भारत लाने की कोशिशों में लगा है. लेकिन इस पूरी प्रकिया में काफी समय लगेगा और हमारी सहयोगी साइट बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि उनका पार्थिव शरीर आज रात 11 बजे तक भारत पहुंचेगा. बता दें कि श्रीदेवी दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल में रुकी हुई थीं. इसी होटल के कमरे में श्रीदेवी ने आखिरी सांस ली थी. इसी होटल के कमरे के बाथरूम में श्रीदेवी बेहोश होकर गिर गई थीं. इसके तुरंत बाद उन्हें दुबई के राशिद अस्पताल ले जाया गया.
यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी के अनुसार अभी प्रकिया चल रही है और डेथ सर्टिफिकेट देने के बाद ही उनके शरीर को भारत लाया जा सकेगा. आज शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आ सकता है. श्रीदेवी की शनिवार रात 11 बजे मौत हुई है. महज 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. जी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार एक सूत्र ने बताया, 'उनके शरीर को फोरंसिक विभाग को दे दिया गया है.' श्रीदेवी और उनका परिवार दुबई के एमिराट्स टावर में रुका हुआ था, जो दुबई का 56 मंजिला होटल है. इस होटल में 46 लग्जरी कमरे हैं.
1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह आखिरी बार फिल्म 'मॉम' में नजर आईं थी और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सरहाना मिली थी.