तेलुगु अखबार 'साक्षी' को दिए इंटरव्यू में श्रीदेवी के चाचा ने बताया कि वह बहुत की खुशमिसाज थीं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जब उनकी श्रीदेवी से मुलाकात हुई तो बताया था बोनी कपूर की के बड़े बेटे अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर भारत से लेकर दुबई तक के मीडिया में हलचल मची हुई. पहले जहां मौत की मौत की वजह कार्डिक अरेस्ट को बताया जा रहा था, वहीं दुबई की सरकार की ओर से पेश की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है. दुबई की सरकार ने कहा है कि श्रीदेवी की मौत होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हुई. महज 54 साल की उम्र में श्रीदेवी की मौत से दुनिया भर में उनके फैंस मायूस हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि आखिर इसी उम्र में श्रीदेवी दुनिया से चली कैसे गईं. हमेशा खुशमिजाज रहने वाली श्रीदेवी की मौत के बाद उनके चाचा एम वेणुगोपाल ने एक बड़ा खुलासा किया है.
तेलुगु अखबार 'साक्षी' को दिए इंटरव्यू में श्रीदेवी के चाचा ने बताया कि वह बहुत की खुशमिसाज थीं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जब उनकी श्रीदेवी से मुलाकात हुई तो बताया था बोनी कपूर की के बड़े बेटे अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं हैं. श्रीदेवी कहा, 'यूं तो जिंदगी में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बोनी के बड़े बेटे अर्जुन कपूर के साथ थोड़ी परेशानी है.'
हालांकि चाचा एम वेणुगोपाल ने बताया कि श्रीदेवी ने पति बोनी कपूर के साथ रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं बताई. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी ने मेरे सामने कभी भी बोनी को लेकर कोई बुराई या परेशानी का जिक्र नहीं किया.
मालूम हो कि बोनी कपूर की पहली पत्नी का नाम मोना कपूर था, उनसे अर्जुन कपूर और अंशुला दो बच्चे हैं. बोनी और श्रीदेवी की शादी के बाद उनके परिवार में हलचल मच गई थी. मीडिया में खबरें आती रही हैं कि अर्जुन कपूर और श्रीदेवी के बीच संपत्ति को लेकर भी विवाद होते रहे हैं.