तनुश्री मामले पर रेनुका शहाणे ने लिखी लंबी पोस्ट, 'नाना तुनकमिजाज हैं, सब जानते हैं..'
Advertisement
trendingNow1452478

तनुश्री मामले पर रेनुका शहाणे ने लिखी लंबी पोस्ट, 'नाना तुनकमिजाज हैं, सब जानते हैं..'

रेणुका ने लिखा, 'क्‍या एक लड़की के खिलाफ 4 इतने बड़े आदमी काफी नहीं थे कि राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों को तनुश्री की कार पर हमला कर उसे और उसके माता-पिता को डराना पड़ा.'

तनुश्री मामले पर रेनुका शहाणे ने लिखी लंबी पोस्ट, 'नाना तुनकमिजाज हैं, सब जानते हैं..'

नई दिल्‍ली: एक समय था जब इंडस्‍ट्री में कास्टिंग काउच या उससे जुड़ी कोई भी घटना सामने आने पर अक्‍सर सितारे ऐसी खबरों से अपना पल्‍ला झाड़ते दिखते थे. लेकिन पिछले दिनों तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हुई 10 साल पुरानी जिस घटना का जिक्र फिर से किया है, उसपर आज उन्‍हें बॉलीवुड से खुलेआम जमकर समर्थन मिल रहा है. चाहे बॉलीवुड की एक्‍ट्रेस हों या फिर एक्‍टर, तनुश्री के लिए कई हीरोइनें खुलकर बोलती नजर आ रही हैं. एक दिन पहले ही जहां रवीना टंडन ने कई ट्वीट कर इस पूरे मामले पर अपनी बेबाक राय दी है, तो वहीं दूसरी तरफ अब प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस रेनुका शहाणे ने इस पूरे मसले पर एक लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्‍ट लिखी है.

बता दें कि एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक्‍टर नाना पाटेकर पर 'हॉन ओके प्‍लीज' फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शोषण करने का आरोप लगाया है. तनुश्री के इस बयान के बाद प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर, रवीना टंडन, फरहान अख्‍तर जैसे सितारों ने इस मामले पर तनुश्री का सपोर्ट किया है.

रेणुका शहाणे ने फेसबुक पर अपनी पोस्‍ट की शुरुआत करते हुए लिखा है, 'नाना पाटेकर अपने तुनक मिजाज व्‍यवहार के लिए उतने ही जाने जाते हैं जितना वह किसानों की मदद करने वाले अपने व्‍यवहार के लिए जाने जाते हैं.' रेणुका ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, 'मैं न तो नाना और न ही तनुश्री के साथ कभी काम किया है और न ही कभी फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' (जिस फिल्‍म से यह विवाद जुड़ा है) का हिस्‍सा रही हैं. लेकिन तनुश्री के इस वाकये में कुछ ऐसे बिंदू हैं जिनसे मैं खुद को जोड़कर देख सकती हूं.'

fallback

इस पोस्‍ट में रेणुका ने सिलसिलेवार तरीके से तीन बिंदुओं में अपनी बात लिखी है. उन्‍होंने पहले बिंदू में लिखा है, 'तनुश्री ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह गाने के एक स्‍टैप में खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रही हैं. यहां तक की अगर नाना की सोच गलत भी न हो, तो भी क्‍या डायरेक्‍टर या कॉरियोग्राफर का यह फर्ज नहीं बनता कि वह उस एक्‍ट्रेस को सहज महसूस कराएं.' साथ ही उन्‍होंने लिखा कि आखिर क्‍या उस डांसिंग स्‍टैप में परिर्वतन करने से यह फिल्‍म बुरी तरह फ्लॉप हो जाती क्‍या? क्‍या वह वहां मौजूद किसी पुरुष की बेटी होती तो उसके साथ तब भी ऐसा ही व्‍यवहार होता? शायद यही फर्क है 'बेटी जैसी' और असली बेटी होने में!

यह भी पढ़े: तनुश्री दत्ता मामले पर बोलीं रवीना टंडन, 'नाना पाटेकर के गुस्‍से के बारे में मैंने भी सुना है..'

fallback

अपने दूसरे बिंदू में रेणुका ने लिखा, 'क्‍या एक लड़की के खिलाफ 4 इतने बड़े आदमी काफी नहीं थे कि राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों को तनुश्री की कार पर हमला कर उसे और उसके माता-पिता को डराना पड़ा. क्‍या एक घटना पर यह एक ओवर रिएक्‍शन नहीं था. इस कथित राजनीति पार्टी के लोग चाहते थे कि तनुश्री अपने व्‍यवहार के लिए 'महाराष्‍ट्र के गर्व' से माफी मांगे. क्‍या किसी महिला के साथ ऐसी हरकत करने से महाराष्‍ट्र को सच में गर्वित किया गया.

यह भी पढ़े: नाना पाटेकर के वकील ने कहा, 'माफी मांगें तनुश्री, आज शाम तक मिल जाएगा कानूनी नोटिस'

अपने तीसरे बिंदू में रेणुका ने लिखा, 'और अगर इस पूरी घटना के बाद के परिणामों का जिक्र करें, तो इससे किसका करियर खराब हुआ? घटना से जुड़े किसी भी आदमी को बुरे समय का सामना नहीं करना पड़ा. उनका ईगो जीत गया. आदमियों को हर इंडस्‍ट्री से पूरा सपोर्ट मिला. इस पूरी घटना से अगर कोई प्रभावित और परेशान हुआ तो वह थी तनुश्री. उसके घाव अब तक नहीं भरे हैं.

fallback

बता दें कि कुछ समय पहले रवीना टंडन ने भी अपने ट्वीटर पर तनुश्री को सपोर्ट किया है. रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब हमारी इंडस्‍ट्री अपनी ही महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने में फेल हो जाए.. उन्‍हें उनका मौका मिला और वह हार गए. हम महिला सशक्तिकरण पर फिल्‍में बनाते हैं जो पूरी तरह खोखला है. तनुश्री दत्ता के मामले पर सामने आ रही चुप्‍पी दर्दनाक है.' रवीना ने अपने ट्वीट में साफ किया, 'दुखद है कि इस मामले का कोई गवाह या सबूत नहीं है तो कुछ कह नहीं सकते. लेकिन यह सच है कि यह वाकया उसकी पूरी जिंदगी बदलने के लिए काफी था. मैंने भी नाना (गुलाम ए मुस्‍तफा) के साथ काम किया है और उनके गुस्‍से के बारे में सुना भी है, लेकिन कभी उसकी शिकार नहीं हुई. बल्कि वह इस दौरान काफी मददगार थे.'

fallback

बता दें कि तनुश्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई. बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर तनुश्री के प्रति समर्थन जताया."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news