अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह बैठे-बैठे अपने कान, नाक, आंख और कहीं भी खुजाते हैं या छूते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शरीर में ऐसे 7 मह्त्वपूर्ण अंग होते हैं जिन्हें कभी नहीं छूना चाहिए.
Trending Photos
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह बैठे-बैठे अपने कान, नाक, आंख और कहीं भी खुजाते हैं या छूते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शरीर में ऐसे 6 मह्त्वपूर्ण अंग होते हैं जिन्हें कभी नहीं छूना चाहिए. दरअसल, इन अंगों को छूने की आदत आपको बीमार बना सकती है. इनको छूने भर से इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है. अगर आप इस जानकारी से अब तक अनजान थे तो यह खबर आपके काम की है. गोहमत नर्सिंग होम के न्यूट्रिशनिस्ट अलका गोहमत के मुताबिक, इंफेक्शन को दूर रखने के लिए इन बातों का ख्याल रखना जरूरी हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो शरीर के अंग, जिन्हें छूना खतरनाक है.
आंखें को न मसलें
ज्यादातर हम अपनी आंखों को मसलते हैं. कभी दर्द होने पर या फिर कभी ऐसे ही उन्हें रगड़ते हैं. आखें भी सेंसिटिव होती हैं और सबसे जल्दी इंफेक्शन पकड़ती हैं. लेकिन, अक्सर इन्हें छूते वक्त इन बातों को ध्यान नहीं रखा जाता. इन्हें छूने से भी इंफेक्शन हो सकता है. क्योंकि, हाथों और नाखूनों के किटाणु आखों में आसानी से चले जाते हैं. इसलिए आंखों में खुजली होना आम हो जाता है और धीरे-धीरे यह इंफेक्शन का रूप ले लेता है.
अगर आप भी हैं दुबली-पतली, तो इस तरह बढ़ा सकती हैं वजन
इसलिए होते हैं पिंपल
रोजाना अपने चेहरे को धोने की आदत सबकी होती है. नहाने के बाद भी लोग अपने चेहरे को लेकर सतर्क रहते हैं और लगातार उसे छूकर देखते हैं. चेहरे पर ऑयल आना या फिर उसे बार-बार हाथ से साफ करना खतरनाक है. अक्सर ऐसे लोगों के चेहरे पर ही पिंपल होते हैं. बार-बार हाथ लगने से किटाणु की वजह से इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है. स्किन प्रॉब्लम होती हैं. इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है.
इन 4 कारणों से हो सकती है डिप्रेशन की समस्या, आपके लिए जानना जरूरी
कानों के अंदर न डालें हाथ
अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह अपने कान से हाथ साफ करते हैं. कुछ लोग तक ज्यादातर कान में खुजली होने पर उसे हाथ से या किसी अन्य चीज से साफ करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, यह बेहद खतरनाक है. इससे कान के अंदर की ईयर कैनाल पर असर पड़ता है. वह डैमेज हो सकती है.
बासी रोटी खाने के ये फायदे जानकर जरूर हैरान हो जाएंगे आप
नाक में न डालें उंगली
अक्सर लोग कान, आंख की तरह नाक में भी उंगली डालकर साफ करते हैं. लेकिन, कभी यह नहीं सोचते कि जिससे वह गंदगी निकाल रहे हैं दरअसल वह और गंदगी को दावत दे रही है. हाथ के जर्म्स नाक में जाने से नेजल इंफेक्शन और लगातार करने से फंगल इंफेक्शन भी फैल सकता है. नाक को साफ करने का सबसे सही तरीका सेनेटाइज टिश्यू है. इससे साफ करने से कभी भी इंफेक्शन का खतरा नहीं होता.
वजन बढ़ाता है ये चमत्कारी चूर्ण, सिर्फ 1 हफ्ते में बनती है स्ट्रांग बॉडी!
एनल पर न लगाएं हाथ
एनल शरीर का ऐसा भाग है, जिसे छूने भर से कुछ बीमारियां हो सकती है. यह एक सुपर सेंसटिव एरिया है. एनल में बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होती है. जिसे छूने से हाथों में भी बैक्टीरिया लग सकता है. ऐसे में जब आप इन बैक्टीरिया वाले हाथ को शरीर के दूसरे अंगों पर लगाएंगे तो इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
दांतों के पीलेपन से चंद मिनटों में मिलेगा छुटकारा, घर बैठे करें ये 3 काम
नाखून की स्किन
नाखून काटते वक्त कई बार अंदर की स्किन गंदी दिखाई देती है. ऐसे में लोग इन्हें अपने हाथों से ही नोच कर निकालते हैं या फिर नेल कटर से उसे साफ करते हैं. लेकिन, यह खतरनाक है. इससे फंगल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
मुंह में हाथ न डालें
हालांकि, यह आदत कम ही लोगों में देखने को मिलती है. लेकिन, फिर भी मुंह में हाथ डालने बीमारियों को दावत देना जैसा है. भले ही आपने हाथ अच्छे से धोए हों, लेकिन हाथों में बैक्टीरिया की मात्रा स्किन में चिपकी होती है. इससे ये सारे बैक्टिरिया आपके मुंह में चले जाते हैं.