गुजरात के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, सेकेंडरी स्कूल के टीचरों को मिलेंगे 25,000 रुपए
Advertisement
trendingNow1347233

गुजरात के कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, सेकेंडरी स्कूल के टीचरों को मिलेंगे 25,000 रुपए

 गुजरात में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान की संभावनाओं के बीच राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का ऐलान किया है.

गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सातवां वेतन आयोग लागू किया गया है.

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान की संभावनाओं के बीच राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का ऐलान किया है. गुजरात सरकार के इस फैसले से राज्य के शिक्षकों और नगर निगम कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोगी की सिफारिशों के तहत बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने मां वात्सल्य स्कीम की सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है. अब ढाई लाख तक सालाना कमाने वाले कर्मचारियों का राज्य सरकार मुफ्त में इलाज कराएगी. अब तक यह सुविधा सालाना दो लाख रुपए कमाने वालों के लिए थी. राज्य सरकार ने ये भी भरोसा जताया है कि शिक्षकों सहित अन्य राज्य कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में भी इजाफा का फैसला जल्द लिया जा सकता है.

  1. गुजरात में शिक्षकों और निगम कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी
  2. फ्री इलाज सुविधा के लिए सालाना आमदनी दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख की गई
  3. गुजरात में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों की सैलरी 25,000 रुपए हो गई है. अब तक राज्य के शिक्षकों को हर महीने 16,500 रुपए मिलते हैं. वहीं असिस्टेंट शिक्षकों की सैलरी 10,500 से बढ़कर 16,224 रुपए हो गया है. वहीं एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट्स की मासिक सैलरी 11,500 रुपए से बढ़कर 19,950 रुपए हो गई है.

ये भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: 'मौका मौका' के जरिये बीजेपी का कांग्रेस पर वार, Video Viral

मालूम हो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान एक साथ होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा नहीं किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है, लेकिन गुजरात के लिए कहा है कि बाढ़ राहत कार्यों के लिए वहां कुछ दिन बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बताया गुजरात का 'दुश्मन', ये दी दलीलें

उधर, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत कई विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के दबाव में गुजरात चुनाव की तारीखें रोक रखी है. आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकारें गुजरात के लिए लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा कर देंगे उसके बाद यहां चुनाव की तारीखें घोषित की जाएंगी.
इनपुट: PTI

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news