अब बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. इस सिलसिले में बीजेपी के नेता विजय चौथाईवाले ने एक वीडियो क्लिप को ट्वीट किया है. यह क्लिप मशहूर टीवी कमर्शियल 'मौका मौका' से प्रेरित है.
Trending Photos
गांधीनगर: चुनाव आयोग ने वैसे तो गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया है लेकिन सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में चुनावी जंग अभी से शुरू हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी एक महीने के भीतर चार बार राज्य का दौरा कर चुके हैं तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नवसर्जन यात्रा के तहत एक पखवाड़े में गुजरात की यात्रा कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों पार्टियां अपने अभियान को शुरू कर चुकी हैं और वोटरों को आकर्षित करने के लिए विरोधी पर प्रहार कर रही हैं. कांग्रेस ने इसी कड़ी में 'विकास पागल हो गया है' अभियान को सोशल मीडिया पर चलाया. इस चर्चित अभियान में गुजरात में बीजेपी के विकास मॉडल पर तंज कसा गया.
अब बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. इस सिलसिले में बीजेपी के नेता विजय चौथाईवाले ने एक वीडियो क्लिप को ट्वीट किया है. यह क्लिप मशहूर टीवी कमर्शियल 'मौका मौका' से प्रेरित है. इसमें कांग्रेस के सूबे में पिछले 15 वर्षों के कमजोर सियासी प्रदर्शन पर तंज कसा गया है. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Diwali @INCIndia style @sanghaviharsh @malviyamit @AmitShah pic.twitter.com/sHWsuq7eos
— Vijay Chauthaiwale (@vijai63) October 18, 2017
One who can't differentiate between question and answer daydreaming of ruling Gujarat #કોંગ્રેસના_બેટા_હવાયેલા_ટેટા
— Vijay Chauthaiwale (@vijai63) October 18, 2017
बीजेपी नेता विजय बीजेपी के विदेश मामलों के प्रभाग के मुखिया हैं. इस वीडियो के जरिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा गया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''जो लोग सवाल और जवाब के बीच में अंतर नहीं कर सकते, वे गुजरात में शासन करने का सपना देख रहे हैं.''
.Have a great Diwali @vijai63 ji https://t.co/scq7wBj6HV
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 18, 2017
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी विजय को दीवाली की बधाई देने के साथ इस पर प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि 2011 विश्व कप क्रिकेट मैचों में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान 'मौका मौका' विज्ञापन बेहद मशहूर हुआ था.