दिल्‍ली में चुनाव की संभावना, AAP ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
Advertisement
trendingNow1367182

दिल्‍ली में चुनाव की संभावना, AAP ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

इस संबंध में आप ने कहा है कि यदि हाई कोर्ट में उनकी याचिका खारिज होती है तो सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.

अरविंद केजरीवाल की पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद की वजह से अयोग्‍य ठहरा दिया गया.

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रपति द्वारा 20 आप विधायकों के अयोग्‍य ठहराए जाने संबंधी चुनाव आयोग के फैसले पर मुहर लगाने के बाद ऐसा लग रहा है कि लाभ के पद की वजह से जिन विधायकों को अयोग्‍य ठहराया गया है, उन सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. हालांकि इस फैसले को चुनौती देने के लिए आप सरकार सोमवार को दिल्‍ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करने जा रही है. इस संबंध में आप ने कहा है कि यदि हाई कोर्ट में उनकी याचिका खारिज होती है तो सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.

  1. चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मसले पर आप विधायकों के खिलाफ सिफारिश दी
  2. राष्‍ट्रपति ने इस पर मुहर लगाते हुए 20 आप विधायकों को अयोग्‍य ठहरा दिया
  3. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में अपील की है

चुनावी लड़ाई की तैयारी
इस बीच आम आदमी पार्टी ने अयोग्य करार दिए गए अपने 20 विधायकों से कहा है कि वे कानूनी लड़ाई लड़ें, लेकिन साथ ही उप चुनावों के लिए भी तैयार रहें. आप में मौजूद सूत्रों ने बताया कि पार्टी हर संभव कानूनी राह अपनाएगी, लेकिन विधायकों को किसी भी संभावना के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा विधायकों को आयोग्य करार देने की सिफारिश करने की खबरें आने के बाद वे राहत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचे हैं. गौरतलब है कि सभी 20 विधायकों को लाभ का पद रखने के लिए अयोग्य करार दिया गया है.

यह भी पढ़ें: AAP के 20 MLA की बर्खास्तगी पर बोले CM केजरीवाल, 'भगवान हमारे साथ हैं'

अयोग्य करार दिए जाने से पहले कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मदनलाल ने कहा, ''हमें अदालत में न्याय मिलने की उम्मीद है. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम जनता की अदालत में जाएंगे जो सर्वोच्च अदालत है.'' चांदनी चौक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली अलका लांबा ने कहा कि अयोग्‍य ठहराए गए विधायकों को न्यायपालिका पर विश्वास है लेकिन अगर अदालत उनके पक्ष में फैसला नहीं देती है तो वे फिर से लोगों के पास जाने और नये सिरे से जनादेश हासिल करने के लिए तैयार हैं.

राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग के फैसले पर लगाई मुहर
इस बीच रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'लाभ का पद' रखने को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वहीं, पार्टी ने कहा कि यह दर्शाता है कि संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारी 'केंद्र सरकार की कठपुतली की तरह' व्यवहार कर रहे हैं. कोविंद ने निर्वाचन आयोग द्वारा की गई सिफारिश को मंजूर कर लिया.

यशवंत सिन्हा ने कहा, दिल्ली में AAP के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराना तुगलकशाही

इस कदम पर प्रतिक्रिया जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''भगवान ने जब हमें 67 सीटें दीं, तो कुछ कारण रहा होगा. भगवान हमेशा हमारे साथ रहे अन्यथा हम कुछ नहीं होते... सच्चाई के रास्ते से नहीं भटके.'' नजफगढ़ में एक सभा में उन्होंने कहा, ''वे हर तरीके से हमें परेशान करने का प्रयास कर रहे हैं...उन्होंने मेरे कार्यालय पर सीबीआई से छापेमारी करवाई लेकिन 24 घंटे तक छापेमारी के बाद उन्हें केवल मेरे चार मफलर मिले. हमारे विधायकों को गिरफ्तार किया गया.''

केजरीवाल ने कहा, ''उपराज्यपाल ने हमारी सरकार की 400 फाइलें मंगवाई (दो वर्षों में लिए गए निर्णयों से जुड़े हुए) लेकिन उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला. जब उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो हमारे 20 विधायकों को आज अयोग्य करार दे दिया.''

यशंवत सिन्‍हा और शत्रुघ्न सिन्‍हा ने आप का समर्थन किया
दिलचस्प है कि बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आप का समर्थन किया है. यशवन्त सिन्हा ने कहा कि यह फैसला तुगलकशाही के चरम को दर्शाता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया, ''आप के 20 विधायकों को अयोग्य करार देने का राष्ट्रपति का आदेश नैसर्गिक न्याय की पूरी तरह से विफलता है. कोई सुनवाई नहीं, उच्च न्यायालय के आदेश का कोई इंतजार नहीं.'' शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आप के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति ज्यादा नहीं चलेगी.

आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, ''आप के विधायकों को अयोग्य घोषित करने का राष्ट्रपति का आदेश असंवैधानिक तथा लोकतंत्र के लिए खतरा है.'' उन्होंने ट्वीट किया, ''राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खुद सोचना चाहिए कि आप विधायकों की अयोग्यता पर हस्ताक्षर कर क्या भारत गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने इतिहास में अपना मान बढ़ाया है?'' पार्टी की दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह मामला उसके 20 विधायकों तक सीमित नहीं है बल्कि लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा करना और संवैधानिक संस्थाओं का क्षरण होने से बचाना है.

यह भी पढ़ें: AAP के समर्थन में आए BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- 'न्याय जरूर मिलेगा, किस बात की फिक्र 'आप' को?'

चुनाव आयोग पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से काम करने की उम्मीद की जाती है न कि ''अपने आकाओं के राजनीतिक कठपुतली की तरह जो उनकी नियुक्ति करते हैं.''

चुनाव आयोग की सिफारिश
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को सिफारिश की थी कि 13 मार्च 2015 और आठ सितंबर 2016 के बीच लाभ का पद रखने को लेकर 20 विधायक अयोग्य ठहराए जाने के हकदार हैं. संबंधित आप विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था और याचिकाकर्ता प्रशांत पटेल ने कहा था कि यह उनके पास लाभ का पद है. मुद्दे पर राष्ट्रपति को राय देते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा था कि विधायकों ने ससंदीय सचिव का पद लेकर लाभ का पद हासिल किया और वे विधायक के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के हकदार हैं.

राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग की सिफारिश को मानने के लिए बाध्य होते हैं. नियमों के तहत जनप्रतिनिधियों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजी जाने वाली याचिकाएं निर्वाचन आयोग को भेज दी जाती हैं. निर्वाचन आयोग याचिकाओं पर फैसला करता है और अपनी सिफारिश राष्ट्रपति भवन को भेजता है जो मान ली जाती है.

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति को भेजे गए अपने मत में कहा था कि ''संसदीय सचिव रहने वाले व्यक्ति ने लाभ लिया हो या न लिया हो या सरकार के अधिशासी कार्य में भागीदारी की हो या नहीं की हो, कोई फर्क नहीं पड़ता.'' जैसा कि उच्चतम न्यायालय ने जया बच्चन के मामले में कहा था कि यदि पद लाभ के पद के तहत आता है तो अयोग्यता आसन्न होती है. आयोग ने कहा था कि वह अपना मत विगत की न्यायिक घोषणाओं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम और संविधान के आधार पर दे रहा है.

इनको ठहराया गया अयोग्‍य
अयोग्य ठहराए गए 20 विधायकों में आदर्श शास्त्री (द्वारका), अल्का लांबा (चांदनी चौक), अनिल बाजपेई (गांधीनगर), अवतार सिंह (कालकाजी), कैलाश गहलोत (नजफगढ़), जो मंत्री भी हैं, मदनलाल (कस्तूरबा नगर), मनोज कुमार (कोंडली), नरेश यादव (महरौली), नितिन त्यागी (लक्ष्मीनगर), प्रवीण कुमार (जंगपुरा), राजेश गुप्ता (वजीरपुर) राजेश रिषि (जनकपुरी), संजीव झा (बुराड़ी), सरिता सिंह (रोहतास नगर), सोमदत्त (सदर बाजार), शरद कुमार (नरेला), शिवचरण गोयल (मोती नगर), सुखबीर सिंह (मुंडका), विजेंद्र गर्ग (राजेंद्र नगर) और जरनैल सिंह (तिलक नगर) शामिल हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news