AAP के 20 MLA की बर्खास्तगी पर बोले CM केजरीवाल, 'भगवान हमारे साथ हैं'
Advertisement

AAP के 20 MLA की बर्खास्तगी पर बोले CM केजरीवाल, 'भगवान हमारे साथ हैं'

आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों के लाभ के पद पर होने की वजह से अयोग्य करार दिये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार को परेशान किया जा रहा है.

AAP के 20 विधायकोंं के अयोग्य ठहराए जाने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए BJP पर हमला बोला है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों के लाभ के पद पर होने की वजह से अयोग्य करार दिये जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चाहे जो कोई उन्हें जितना परेशान कर लें, लेकिन भगवान हमारे साथ हैं. केजरीवाल ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई सत्य के मार्ग पर होता है तो उसे बहुत समस्याओं का सामना करना होता है.

  1. आम आदमी पार्टी के 20 विधायक अयोग्य घोषित
  2. चुनाव आयोग की सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी
  3. केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

बीजेपी का नाम लिये बिना केजरीवाल ने कहा, ‘हम सरकार का एक एक पैसा बचा रहे हैं, लेकिन हमारे रास्ते में कई समस्याएं आ रही हैं. वे हर तरीके से हमें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हम पर और हमारे विधायकों पर झूठे मामले दर्ज कराये हैं.  इन्हें पूरे देश में केजरीवाल ही भ्रष्ट मिला, बाकी सब ईमानदार हैं. जब कुछ नहीं हुआ तब हमारे 20 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया गया.'

ये भी पढ़ें: 20 विधायकों की सदस्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP : गोपाल राय

'CBI छापेमारी में मेरे दफ्तर में 4 मफलर मिले थे'
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे दफ्तर में सीबीआई का छापा भी पड़वाया, लेकिन 24 घंटे की तलाशी के बाद भी उन्हें केवल मेरे चार मफलर मिले. हमारे विधायकों को गिरफ्तार किया गया.’ केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने पिछले दो साल में दिल्ली सरकार के फैसलों से संबंधित 400 फाइलें मंगाई थीं लेकिन उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘जब उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो उन्होंने हमारे 20 विधायकों को अयोग्य करार दे दिया.’ केजरीवाल ने कहा कि ईश्वर ने शायद यह बात ध्यान में रखते हुए आप को 67 सीटें दी होंगी कि तीन साल बाद 20 आप विधायक अयोग्य करार दिये जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लाभ के पद का मामला: आम आदमी पार्टी के इन 20 विधायकों की गई 'विधायकी'

इससे पहले आप ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से लाभ के पद धारण करने के लिए 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने को ‘असंवैधानिक’ और ‘लोकतंत्र के लिए खतरनाक’ बताया.

ये भी पढ़ें: 20 विधायकों का मामलाः AAP के कारण 2013 के बाद से चौथी बार चुनाव में जाएगी दिल्ली

बीजेपी ने 20 विधायकों की बर्खास्तगी का स्वागत किया
बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 20 आप विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के वास्ते अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा मुहर लगाये जाने का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हुई है. 

आप के जिन विधायकों को अयोग्‍य घोषित किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं...
शरद कुमार (नरेला विधानसभा)
सोमदत्त (सदर बाजार)
आदर्श शास्त्री (द्वारका)
अवतार सिंह (कालकाजी)
नितिन त्यागी (लक्ष्‍मी नगर)
अनिल कुमार बाजपेयी (गांधी नगर)
मदन लाल (कस्‍तूरबा नगर) 
विजेंद्र गर्ग विजय (राजेंद्र नगर)
शिवचरण गोयल (मोती नगर)
संजीव झा (बुराड़ी)
कैलाश गहलोत (नजफगढ़)
सरिता सिंह (रोहताश नगर) 
अलका लांबा (चांदनी चौक)
नरेश यादव (महरौली)
मनोज कुमार (कौंडली)
राजेश गुप्ता (वजीरपुर)
राजेश ऋषि (जनकपुरी)
सुखबीर सिंह दलाल (मुंडका)
जरनैल सिंह (तिलक नगर)
प्रवीण कुमार (जंगपुरा)

 

Trending news