कांग्रेस ने आंबेडकर को दो बार हराया...हम दलितों के साथ मिलकर बनाएंगे न्यू इंडिया: अमित शाह
Advertisement
trendingNow1386664

कांग्रेस ने आंबेडकर को दो बार हराया...हम दलितों के साथ मिलकर बनाएंगे न्यू इंडिया: अमित शाह

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित तौर पर शिथिल किए जाने के विरोध में दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही राजनीतिक पार्टियों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जोरदार हमले किए हैं. 

दलितों के मुद्दे पर अमित शाह कांग्रेस पर हुए हमलावर.

नई दिल्ली: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित तौर पर शिथिल किए जाने के विरोध में दलित संगठनों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही राजनीतिक पार्टियों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जोरदार हमले किए हैं. अमित शाह ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर दलित मुद्दे पर पार्टी रुख स्पष्ट किया है साथ ही कांग्रेस को दलित विरोध ठहराया है. बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया है, 'दलित समुदाय के साथ बीजेपी हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी रही है. डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर के दर्शन को साकार करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार सारे प्रयास दलितों के जीवन में परिवर्तन लाना है.'

  1. दलितों के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर रखी पार्टी की बात
  2. कहा, मोदी सरकार सदैव दलितों के हितों के लिए काम करती रहेगी
  3. आरक्षण खत्म करने के आरोपों को भी अमित शाह ने किया खारिज

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी को हमेशा कोसने और उनके डीएनए पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस डॉक्टर आंबेडकर को दो बार हरा चुकी है. संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर नहीं लगने दी थी, भारत रत्न देने से मना कर दिया था. भारत की जनता नकारात्मक राजनीति को देख रही है.'

अमित शाह ने लिखा है, 'हम दलित भाई और बहनों के सहयोग से नए भारत का निर्माण करना चाहते हैं. उम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जय भीम! जय हिंद!'

ये भी पढ़ें: दलित आंदोलन के पीछे क्यों खड़ी हैं राजनीतिक पार्टियां, ये है पर्दे के पीछे की कहानी

इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया है, 'अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम पर जिस दिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उसी दिन से केंद्र सरकार दलितों के हितों की खातिर प्रभावी ढ़ंग से रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की प्रक्रिया में जुट गई थी.'

ये भी पढ़ें : भारत बंद: पिता को कंधे पर लेकर पहुंचा अस्पताल, फिर भी नहीं बचा पाया जान

अमित शाह ने लिखा है, 'पीए नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति समाज से आने वाले सांसदो से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिया था कि वे दलित भाई और बहनों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें : SC/ST एक्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट खुली अदालत में करेगा सुनवाई, अटॉर्नी जनरल बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात

बीजेपी अध्यक्ष ने उन आरोपों को भी खारिज किया है जिमसें कहा जाता है कि उनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने के लिए कार्य कर रही है. शाह ने ट्वीट में लिखा है, 'हर चुनाव के पहले आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैलाकर लोगों को डराने आदत पुरानी हो चली है. बीजेपी ने साफ कर दिया है वह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बनाए उस संविधान में विश्वास करती है जिससे SC/ST समाज के लोगों का अधिकार मिलता है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news