राहुल गांधी बोले- झूठ सुन-सुनकर 'विकास' पागल हो गया है
Advertisement
trendingNow1345396

राहुल गांधी बोले- झूठ सुन-सुनकर 'विकास' पागल हो गया है

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के खेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात के खेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा गुजरात अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो आपकी सरकार चलेगी, राज्य का छोटे से छोटा काम आपसे पूछकर करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल फेल है, यह सबको पता है. राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या आपको लोगों को पता है कि 'विकास' क्यों पागल हो गया है? इसके बाद उन्होंने कहा कि विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को जीएसीट और नोटबंदी के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है लेकिन उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर देती है.राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताएंगे. हम आपके मन की बात सुनेंगे.

  1. कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी का गुजरात दौरा
  2. खेड़ा, वडोदरा, आणंद भी जाएंगे राहुल गांधी
  3. तीन दिवसीय दौरे पर 500 किमी की यात्रा तय करेंगे 

आपको बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी तरह कमर कस ली है. गुजरात दौरे के दूसरे चरण में राहुल आज अहमदाबाद पहुंचे. कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की अगुवानी की. गुजरात दौरे के अपने दूसरे चरण में राहुल गांधी रोड शो करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी आज खेड़ा, आणंद और वडोदरा भी जाएंगे.

राहुल गांधी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वो मध्य गुजरात के 7 जिलों की 35 से ज्यादा विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगे. तीन दिनों के इस दौरे में राहुल गांधी करीब 500 किमी की यात्रा करेंगे. कई मंदिरों में माथा टेकेंगे.  

यह भी पढ़ेंः  राहुल गांधी ने गुजरात में मंच से पूछा- 'केम छो', पढ़िए क्या मिला जवाब

गुजरात में कांग्रेस पिछले दो दशक से अधिक समय से गुजरात में सत्ता से बाहर है. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की वापसी के लिए पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात दौरे के पहले चरण में प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा करके दिन की शुरूआत की थी. राहुल गांधी ने हंजरापार में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया था. 

यह भी पढ़ेंः गुजरात: राहुल गांधी ने बिना रुके 15 मिनट में एक हजार सीढ़ियां चढ़ मंदिर में पूजा की

राहुल के गढ़ में बीजेपी की सेंध 
जहां एक तरफ राहुल गांधी बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच रहे हैं. अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी पहुंचेंगी, जबकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद 10 अक्टूबर यानी मंगलवार को अमेठी जा रहे हैं. गांधी परिवार की दोनों सुरक्षित सीटें अमेठी और रायबरेली में बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है. बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली की 10 में से 6 सीटें जीती थीं, जिसमें से 4 अमेठी से हैं, जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में अमेठी-रायबरेली से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news