पानसरे हत्याकांड: CID ने हाईकोर्ट से कहा- और संदिग्धों की हुई पहचान, गिरफ्तारी बाकी
Advertisement
trendingNow1373967

पानसरे हत्याकांड: CID ने हाईकोर्ट से कहा- और संदिग्धों की हुई पहचान, गिरफ्तारी बाकी

महाराष्ट्र सीआईडी ने बंबई हाईकोर्ट से कहा कि उसने वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में कुछ और आरोपियों की पहचान की है.

उच्च न्यायालय ने सीआईडी और सीबीआई से कहा कि उन्हें आरोपियों को मात देना है.(फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र सीआईडी ने बंबई हाईकोर्ट से कहा कि उसने वामपंथी नेता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में कुछ और आरोपियों की पहचान की है. हालांकि, वह उनमें से किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उच्च न्यायालय ने सीआईडी और सीबीआई से कहा कि उन्हें आरोपियों को मात देना है क्योंकि अगर इस तरह के अपराध के लिये दंड नहीं दिया गया तो अन्य अपराधियों का भी मनोबल बढ़ेगा. सीआईडी और सीबीआई क्रमश: पानसरे और अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच कर रही है. 

  1. सीआईडी ने कहा कुछ और आरोपियों की पहचान की है
  2. हालांकि, उनमें से किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है
  3. जांच में हुई प्रगति के बारे में सीलबंद लिफाफे में एक रिपोर्ट सौंपी गई 

राज्य अपराध जांच विभाग :सीआईडी: की तरफ से पेश अधिवक्ता अशोक मुंडारगी ने पानसरे हत्याकांड की जांच में हुई प्रगति के बारे में सीलबंद लिफाफे में एक रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने कहा कि जहां कुछ नये लोगों की आरोपी के तौर पर पहचान की गई है, वहीं जांच अधिकारी उनका पता लगाने में कठिनाई पा रहे हैं क्योंकि उनमें से कुछ ने अपने आवास का पता और फोन नंबर बदल दिया है और उनमें से कई नयी पहचान के साथ रह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- पानसरे हत्याकांड: शिवसेना ने साधा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर निशाना

अवैध तरीके से नया फोन नंबर हासिल किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी अदालत से कहा कि दाभोलकर मामले में कई आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया और अवैध तरीके से नया फोन नंबर हासिल किया है. सीबीआई के वकील अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी आरोपियों के पता-ठिकाने के बारे में सुराग पाने के लिये फोन पर बातचीत की जांच कर रही है. 

नवीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने से नहीं बचना चाहिये
हालांकि, यह बड़ा काम है. न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने हालांकि जांच एजेंसियों से कहा कि उन्हें धन के अभाव में अपनी जांच में विशेषज्ञों की सहायता लेने और नवीन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने से नहीं बचना चाहिये.  पीठ ने सीबीआई और राज्य सीआईडी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: से सहायता लेने का भी सुझाव दिया. 

सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई प्रगति रिपोर्ट 
सिंह ने हालांकि अदालत से कहा कि वे पहले ही एनआईए के साथ संपर्क में हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठतम अधिकारियों ने दोनों मामलों में जांच में प्रगति पर गौर किया तो सिंह ने कहा कि सीबीआई निदेशक को हमेशा जानकारी दी गई.  उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय को सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई प्रगति रिपोर्ट की सीबीआई निदेशक ने जांच की है. यह दलील तब दी गई जब पीठ दाभोलकर और पानसरे के परिवार के सदस्यों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.  याचिका में दोनों मामलों की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया है. 

इनपुट भाषा सेे भी 

Trending news