Covid-19 in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,094 नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत
Advertisement
trendingNow11162628

Covid-19 in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,094 नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत

New Cases Of Corona: भारत में कोरोना ने अपने पैर फिर से पसारना शुरू कर दिया है. ऐसे में राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना के 1,094 नए मामले सामने आए हैं.

Covid-19 in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,094 नए मामले आए सामने, 2 मरीजों की मौत

New Cases Of Corona Virus In Delhi: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,094 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82% हो गई है.

अब तक कितने मामले आए सामने?

शहर में एक दिन पहले 22,614 सैंपल्स की कोविड जांच (Covid Test) की गई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत (Deaths) हो चुकी है.

ये भी पढें: 'खुदा के लिए मेरे पास मत आना', इमरान खान ने शहबाज शरीफ से क्यों कही ये बात

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़ों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने वाले कोविड के मरीजों (Covid Patients) की तादाद कम है और अभी कुल मरीजों के 3% ही ऐसे हैं, जिनका इलाज अस्पतालों (Hospital) में चल रहा है. वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 79 मरीज भर्ती हैं जबकि 2,532 लोग घर पर ही आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं.

ये भी पढें: कर्नाटक चुनाव से पहले उम्मीदवारों की घोषणा करेगी कांग्रेस, सिद्धरमैया ने दिए संकेत

चौथी लहर दे सकती है दस्तक

एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत में चौथी लहर (Fourth Wave) जून-जुलाई के महीने में दस्तक दे सकती है. ऐसे में जरूरी है कि सभी सरकार की कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) का कड़ाई से पालन करें और पब्लिक प्लेसेस पर मास्क पहनकर रखें.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news