Delhi Flood: दिल्ली की बाढ़ पर 50 सबसे बड़े अपडेट, इन इलाकों में भरा पानी, भयावह हुए हालात
Advertisement
trendingNow11778844

Delhi Flood: दिल्ली की बाढ़ पर 50 सबसे बड़े अपडेट, इन इलाकों में भरा पानी, भयावह हुए हालात

Delhi Flood Live: दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात बने हुए हैं. यमुना का पानी राजघाट तक पहुंच गया है. लाल किला और ITO तक पहले ही पानी दस्तक दे चुका है. देर रात भी कई इलाकों में पानी भर गया.

Delhi Flood: दिल्ली की बाढ़ पर 50 सबसे बड़े अपडेट, इन इलाकों में भरा पानी, भयावह हुए हालात

Delhi Flood Latest Updates: दिल्ली (Delhi) में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) लगातार बढ़ रहा है. यमुना नदी के किनारे वाले इलाकों में पानी भर गया है. राजघाट पर पानी के तेज बहाव को देखकर लगता है मानो कोई नदी बह रही हो तो वहीं ITO में भी पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित है. बाढ़ प्रभावित इलाको में रहने वाले लोगों को रिलीफ कैंपों में रखा गया है. दिल्ली में बाढ़ की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक दिल्लीवासियों को राहत नहीं मिलने वाली है. आइए दिल्ली में बाढ़ से जुड़े बड़े अपडेट जानते हैं.

दिल्ली में बाढ़ से जुड़े बड़े अपडेट

1. दिल्ली में यमुना के जलस्तर में मामूली सी गिरावट आई है. जलस्तर 208.48 मीटर पहुंचा. बाढ़ के पानी के कारण कई रास्ते बंद हैं.

2. दिल्ली की रफ्तार पर बाढ़ के कारण ब्रेक लगा. ITO की सड़कें बुरी तरह पानी में डूबी हैं. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.

3. दिल्ली में यमुना के पानी से लोगों में दहशत का माहौल है. ITO पर सुबह-सुबह पानी के कारण गाड़ियां रेंगती नजर आईं.

4. दिल्ली के ITO में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है. 4 बॉर्डर सील हैं. भारी वाहनों की एंट्री भी बैन है.

5. यमुना के रौद्र रूप से राजधानी बेहाल हुई. बापू की समाधि राजघाट तक बाढ़ का पानी पहुंचा. राजघाट पर काफी तेज पानी का बहाव दिखा.

6. बाढ़ के कारण दिल्ली में पढ़ाई पर ब्रेक लगा. 16 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद किए गए.

 

7. दिल्ली के आउटर रिंग रोड में हर तरफ पानी दिख रहा है. विधानसभा रेड लाइट के पास सड़क के दोनों तरफ पानी भरा है. घरों के ग्राउंड फ्लोर पानी में डूबे हैं.

8. दिल्ली में यमुना के पास धारा 144 लागू है. यमुना बाजार से लेकर GT करनाल रोड तक बाढ़ का पानी है.

9. मथुरा में भी यमुना का बढ़ा जलस्तर नजर आया. उफान पर यमुना होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं.

10. यमुना का बढ़ा जलस्तर लोगों के लिए मुसीबत बना. पॉश इलाके सिविल लाइंस में घरों में पानी घुसा. इलाका तालाब जैसा नजर आया.

11. सिविल लाइंस में घरों के फर्स्ट फ्लोर तक पानी पहुंचा. रेस्क्यू के लिए NDRF की टीम को बुलाया गया.

12. ऐतिहासिक धरोहर लाल किला तक यमुना का पानी पहुंचा. लाल किले की बाहरी दीवार के पास कमर तक पानी दिखा.

13. बाढ़ के पानी से लाल किला घिरा है. लाल किला अंडरपास का नजारा झील जैसा दिखा. आम जनता के लिए आज लाल किला बंद है.

14. दिल्ली के कश्मीरी गेट में बाढ़ का पानी आने से सड़कें दिखनी बंद हुईं. रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है.

15. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हैं. DTC ऑफिस में बाढ़ का पानी घुसा. कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाला गया.

16. दिल्ली में बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम जारी है. अस्थाई कैंपों से सरकारी स्कूल शिफ्ट किया जा रहा है.

17. दूसरे राज्यों से कश्मीरी गेट आने वाली बसों को सिंघु बॉर्डर पर रोक जा रहा है. सिंघू बॉर्डर से यात्रियों को लाने के लिए DTC बसों को ऑपरेशन में लगाया गया.

18. दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में यमुना में बाढ़ का प्रकोप है. बाढ़ की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हुई.

19. दिल्ली के यमुना खादर में पानी भरने के कारण लोगों की शिफ्टिंग जारी है. लोगों को मयूर विहार के रिलीफ कैंप पहुंचाया गया.

20. ड्रोन तस्वीरों में यमुना नदी का क्रोध दिखा. पानी में दिल्ली डूबी नजर आई. गढ़ी मेंडू गांव पूरी तरह पानी में डूबा.

21. दिल्ली के गढ़ी मेंडू गांव से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली पुलिस, NDRF और फायर डिपार्टमेंट का ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

22. हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ का खतरा है. निजामुद्दीन इलाके में हालात भयावह होते जा रहे हैं. मेट्रो ट्रैक से थोड़ा नीचे पानी का बहाव है.

23. दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े में पानी भरा है. अखाड़े के अंदर मौजूद हनुमान मंदिर आधा पानी में डूबा है. इलाके में बिजली भी कटी है.

24. दिल्ली में यमुना के बढ़े जलस्तर के कारण आधी दिल्ली डूबी है. मजनू का टीला और लोहे का पुल जलमग्न है.

25. निगम बोध घाट से बाढ़ की एरियल तस्वीर आई. घर, दुकान सब यमुना के पानी में डूबे हुए हैं.

26. दिल्ली में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए NDRF की 16 टीमें तैनात हैं. लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू जारी है.

27. नोएडा के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी है. सेक्टर 137, 142 ,141 और 145 में सड़कों पर पानी आया. घुटनों तक सड़कों पर पानी भरा है.

28. दिल्ली के सिरसपुर और लिबासपुर में भी बाढ़ का कहर है. कॉलोनियों में बाढ़ का पानी घुसा. लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं.

29. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ का खतरा बरकरार है. अंगूरी बाग में बाढ़ का पानी लोगों के लिए समस्या बना. जलभराव से मुसीबत बढ़ी.

30. दिल्ली में सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके बाद मरीजों को LNJP हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया.

31. यमुना का पानी दिल्ली के कई इलाकों में तबाही मचा रहा है. यमुना के पानी ने लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद छीन ली है.

32. इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास अन्ना नगर में भी देर रात पानी भर गया जिससे लोगों को सबकुछ छोड़कर जाना पड़ा.

33. अन्ना नगर के लोग घरों में बैठे थे तभी अचानक पानी आया और पूरी बस्ती डूबती चली गई. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को सामान निकालने तक का वक्त नहीं मिला.

34. यमुना का पानी देर रात राजघाट तक भी पहुंच गया. पूरे इलाके में सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है.

35. फिलहाल इसके कम होने के आसार भी नहीं हैं यानी दिक्कत अभी और बढ़ने वाली है.

36. दिल्ली के निचले इलाकों में ऐसे ही हालात हैं. झुग्गी-झोपड़ी हो या पॉश इलाके हर जगह यमुना का कब्जा है.

37. चुनौतियां लगातार बढ़ रही हैं और सिस्टम की भी पोल खुल चुकी है.

38. डूबती दिल्ली में डर और खौफ का माहौल है. यमुना का पानी ऐतिहासिक लालकिले तक पहुंच चुका है. यहां इंसान और जानवर सब परेशान हैं.

39. यमुना का पानी 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुका है और अब सबकुछ तबाह करने पर आमादा है. ऐसी आफत दिल्ली ने अब तक ना देखी ना ही सुनी.

40. दिल्ली के सामने संकट की घड़ी है. कालिंदी कुंज और उसके आस-पास के इलाकों में भी आफत बढ़ चुकी है जिससे लोग खौफ के साए में हैं.

41. बारिश पहाड़ों में हुई. पानी हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया और डूब दिल्ली रही है. लोहा पुल के आस-पास तो हालात पूरी तरह खराब हैं. लोगों के साथ साथ जानवर भी मुसीबत से दो चार हो रहे हैं.

42. दिल्ली पर हर घंटा भारी पड़ रहा है. गुजरते वक्त के साथ पानी आगे बढ़ता जा रहा है और लोग मुसीबत में पड़ते जा रहे हैं.

43. राजधानी के जिन इलाकों में पानी भरा है वहां हालात कब सुधरेंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं है.

44. देश की राजधानी दिल्ली दरिया बन चुकी है जिस तेजी से पानी आबादी वाले इलाकों में भरा है उसी तेजी से चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. हालात ऐसे बन चुके हैं कि अब राहत तभी मिलेगी जब पानी खुद ही कम होगा.

45. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से मेट्रो की स्पीड कम हुई है. लोगों से बिना जरूरत घर से नहीं निकलने की अपील की गई है.

46. सीएम आवास और एलजी हाउस तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. सड़कें पानी में डूबी हुईं नजर आईं.

47. गीता कॉलोनी के श्मशान घाट में भी पानी भर गया है. बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

48. दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि ITO ब्रिज के बैराज के जो पांच गेट जाम हैं जिसकी वजह से पूरा पानी नहीं निकल रहा है. गेटों को खोलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है अगर वह नहीं खुलते हैं तो उन्हें गैस कटर से काट दिया जाएगा ताकि पानी जल्द से जल्द निकल सके.

49. दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी  के चलते शांति वन पर जलभराव की स्थिति बन गई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

50. यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. वजीराबाद में यमुना का पानी सड़क तक पहुंच गया है.

जरूरी खबरें

Delhi Flood Live: यमुना के रौद्र रूप से दिल्ली बेहाल, ITO के पास सड़कें पानी में डूबीं, रूट किए गए डायवर्ट
मणिपुर हिंसा पर EU ने बहाए घड़ियाली आंसू, पास किया प्रस्ताव; भारत ने बता दी औकात

Trending news