Delhi Yamuna Flood Live: यमुना नदी (Yamuna River) के बढ़ते जलस्तर की वजह से आई बाढ़ ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें भी कई इलाकों में पानी में डूब गई हैं जिसकी वजह से दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
Trending Photos
Delhi Flood News live Updates: दिल्ली (Delhi) में यमुना के जलस्तर (Yamuna Water Level) का असर बड़े-बड़े इलाकों में दिखाई दिया. सुबह यमुना का जलस्तर 206 मीटर पार हुआ तो कई इलाके डूब गए लेकिन शाम होते ये जलस्तर 208 मीटर तक पहुंच गया. ऐसा लगता है कि दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर सब कुछ डुबाने की फिराक में है. दिल्ली का सिविल लाइंस, यमुना बाजार, निगम बोध घाट, मोनेस्ट्री मार्केट, मजनू का टीला, वजीराबाद, गीता कॉलोनी और शाहदरा बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लाल किले तक भी यमुना का पानी पहुंच गया है. निचले इलाकों से लोगों को निकाला गया है. सभी स्कूल-कॉलेज रविवार तक बंद कर दिए गए हैं. सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम और प्राइवेट दफ्तरों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. इस बीच पीएम मोदी ने फ्रांस से गृहमंत्री अमित शाह को फोन लगाया और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. गृहमंत्री ने पीएम को बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए विस्तृत इंतजाम किए हैं. एक दर्जन से ज्यादा NDRF टीम ग्राउंड में सक्रिय हैं. यह भी जानकारी दी कि अगले 24 घंटों में यमुना का जलस्तर कम होने की संभावना है. इसके अलावा और राहत बचाव कार्य पूरे समन्वय से चल रहा है ये भी जानकारी पीएम को दी गई. दिल्ली की बाढ़-बारिश से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.