गेटमैन को हुआ खतरा तो नहीं पार कर सकेंगे क्रॉसिंग, रेलवे ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow1447856

गेटमैन को हुआ खतरा तो नहीं पार कर सकेंगे क्रॉसिंग, रेलवे ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

सोमवार को दिल्ली मंडल के दिल्ली-पानीपत सेक्शन पर नरेला और राठधना स्टेशनों के बीच गेट नं0-19 स्पेशल पर तैनात गेटमैन कुन्दन पाठक पर हमले के बाद रेलवे ने अपने सभी गेटमैनों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है.

रेलवे ने अपने गेटमैन पर हमले के बाद जारी की सुरक्षा एडवाइजरी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली मंडल के दिल्ली-पानीपत सेक्शन पर नरेला और राठधना स्टेशनों के बीच गेट नं0-19 स्पेशल पर तैनात गेटमैन कुन्दन पाठक पर हमले के बाद रेलवे ने अपने सभी गेटमैनों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत सभी गेटमैनों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उन्हें काम के दौरान किसी भी तरह का खतरा महसूस होता है तो वो तुरंत गेट को बंद कर दें और आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें. रेलवे की ओर से विशेष तौर पर हरियाणा से लगे इलाकों में तैनात गेटमैनों के लिए ये एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं सोमवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने हरियाणा के मुख्य सचिव और महानिदेशक पुलिस से बात कर इस मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही.

  1. रेलवे ने अपने गेटमैन पर हमले के बाद जारी की सुरक्षा एडवाइजरी
  2. गेटमैनों को सलाह खतरा लगे तो तुरंत बंद कर दें गेट
  3. गेट बंद कर आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक से करें संपर्क

गेटमैने के अंगों केा जोड़ा गया
हमले में घायल हुए गेटमैन कुंदन पाठक की सोमवार को रोहिणी स्थित एक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चार घंटों तक सर्जरी चली. इस सर्जरी के दौरान गेटमैन के दोनों कटे हुए हाथों को सफलता पूर्वक जोड़ दिया गया. मरीज की हालत स्थिर है और उसे आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार समय से अस्पताल पहुंच जाने से मरीज के अंगों को जोड़ा जा सका. डॉक्टरों के अनुसार गेटमैन की सेहत में तेजी से सुधार देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : रेलवे के गेट मैन पर हमले से मचा हड़कंप, रेल कर्मियों ने रोक दीं रेलगाड़ियां

गेटमैन से मिलने अस्पताल पहुंचे महाप्रबंधक
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक पीड़ित गेटमैन से मिलने के लिए रोहिणी स्थित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल पहुंचे. उनके साथ उत्तर रेलवे के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. यहां महाप्रबंधक ने अस्पताल के चिकित्सा निदेशक से मरीजों की स्थित में जानकारी ली. चिकित्सा निदेशक ने आश्वस्त किया कि घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने रेल कर्मी के परिजनों से भी मुलाकात की और रेलवे की ओर से हर संभव मदद का पूरा भरोसा दिया. सूत्रों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल को भी हरियाणा के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

Trending news