Trending Photos
नई दिल्ली: डॉक्टर के मुताबिक एक छह साल के बच्चे ने गलती से अपना ही दांत (Tooth) निगल लिया था. इसके कारण उसे सांस लेने (Breathing) में काफी तकलीफ हो रही थी. इस बात का पता चलते ही बच्चे को वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्चे के दांत निगलने के कारण इसके दाहिने फेफड़े (Right Lung) में ये दांत फंस गया था. डॉक्टर ने बखूबी अपना काम कर इस बच्चे के फेफड़े से दांत निकाला और उसको एक नई जिंदगी दी. 'द फ्री प्रेस जर्नल' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉकहार्ट अस्पताल के ईएनटी एडवाइजर, डॉक्टर संगमलाल पाल (Sangamlal Pal) ने कहा कि मरीज को इमर्जेंसी रूम में भर्ती किया गया और रेडियोलॉजी की गई.
ये भी पढें: अब भरेगी हर मां की सूनी गोद! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया केंद्र सरकार को नोटिस
डॉक्टर ने बताया कि रेडियोलॉजी (Radiology) में ब्रोन्कस के दाईं ओर दांत के फंसे होने का पता चला. इसके तुरंत बाद ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों ने रिजिड ब्रोंकोस्कोपी (Rigid Bronchoscopy) शेड्यूल की. आपको बता दें कि रोगी के एयरवे तक पहुंच प्राप्त करने के बाद दांत को निकाल लिया गया. इसके तुरंत बाद ही बच्चे के सांस लेने में सुधार होने लगा.
ये भी पढें: Deoghar Ropeway Accident: देवघर रोप वे हादसे में पूर्व सीएम ने साधा सरकार पर निशाना
बच्चे के पिता ने कहा कि वे अपने बच्चे को सांस लेने के लिए संघर्ष करते देख स्तब्ध थे. छह साल का मासूम बेचैनी महसूस कर रहा था. उन्होंने कहा कि मीरा रोड के वॉकहार्ट अस्पताल में सफल इलाज (Successful Treatment) के बाद हमारे बच्चे को एक नया जीवन मिला है.
LIVE TV