गुजरात चुनावः राहुल गांधी का PM मोदी से 5वां सवाल, 'न सुरक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला सिर्फ़ शोषण?'
Advertisement
trendingNow1355045

गुजरात चुनावः राहुल गांधी का PM मोदी से 5वां सवाल, 'न सुरक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला सिर्फ़ शोषण?'

गुजरात की सियासत में 22 साल का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में महिलाओं को सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा है.  राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन यहां महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की लिस्ट छोटी नहीं हुई है. 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः डीएनए)

नई दिल्लीः गुजरात की सियासत में 22 साल का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात में महिलाओं को सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा है. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ट्विटर पर राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रहे है. रविवार को इसी फेहरिस्त का 5वां सवाल पूछते राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे लेकिन यहां महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की लिस्ट छोटी नहीं हुई है. 

  1. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछे गुजरात की महिलाओं संबंधित सवाल
  2. गुजरात में महिलाओं से संबंधित अपराध और शोषण को लेकर साधा निशाना
  3. राहुल गांधी ने पूछा,  एसिड हमलों के मामले में गुजरात पांचवें स्थान पर है? 

राहुल ने अपने ट्वीट में राज्य की सभी महिलाओं की बात रखने की कोशिश की है. जिसमें उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, कामगार महिला का वेतन समेत महिला संबंधी तमाम मुद्दों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने रविवार सुबह किए अपने नए ट्वीट में लिखा '22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब प्रधानमंत्रीजी- 5वाँ सवाल: न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण, महिलाओं को मिला तो सिर्फ़ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी बस निराशा। गुजरात की बहनों से किया सिर्फ़ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा।'

 

इस ट्वीट के साथ ही नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कुछ जानकारी भी तस्वीर के रूप में शेयर की है. जिसमें एनसीआरबी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सवाल पूछे गए है. इन सवालों में पूछा गया है कि, 'क्यों गुजरात में महिलाओं को न्याय नहीं मिल पाता है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में से केवल 3 प्रतिशत को ही सजा मिल पाती है.? ' मानव तस्करी के मामले में गुजरात देश में तीसरे स्थान पर क्यों है?, एसिड हमलों के मामले में गुजरात पांचवें स्थान पर है? नाबालिग के साथ रेप के मामले में गुजरात देश में 10वें स्थान पर है?

यह भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव: वोटिंग में 7 दिन शेष, BJP और कांग्रेस के मेनिफेस्‍टो का अभी भी इंतजार

गौरतलब है कि राहुल गांधी गुजरात में 22 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है. राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी और पीएम मोदी के विकास के दावों को खारिज कर चुके है. राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में कई बार कहा कि गुजरात का विकास लापता है, विकास पागल हो गया है. इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ खड़े हुए कई जन आंदोलनों के नेताओं को भी अपने पाले में करने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: अमेठी का किला ढहने पर राहुल ने VIDEO शेयर कर BJP पर किया प्रहार

इस कवायद में उन्हें ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के रूप में सफलता भी मिली है. लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पटेलों को आरक्षण देने के फॉर्मूले के आधार पर कांग्रेस का समर्थन करने की बात कही है. वहीं राज्य के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस ने उन्हें समर्थन करने का ऐलान किया है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news