गृह राज्य मंत्री बोले, 'विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए भारत में कोई स्थान नहीं'
Advertisement
trendingNow1378505

गृह राज्य मंत्री बोले, 'विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए भारत में कोई स्थान नहीं'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस देश में महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, बी आर अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया जैसे कई बड़े आदर्श पुरुष हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः त्रिपुरा में मार्क्‍सवादी क्रांति के शिखर पुरुष और रूसी क्रांति के नायक व्‍लादिमीर लेनिन की प्रतिमा ढहाए जाने को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने मंगलवार को कहा कि सरकार हर तरह की हिंसा की निंदा करती है, लेकिन विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है. अहीर की टिप्पणी उस वक्त आई है जब सोमवार को त्रिपुरा में सोवियत संघ के संस्थापक लेनिन की प्रतिमा गिरा दी गई. मंत्री ने मीडिया से कहा, ‘‘ हम हर तरह की हिंसा की निंदा करते हैं और राज्य सरकार इस मामले को देख रही है. पंरतु मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत में विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं की जरूरत नहीं है.’’

  1. त्रिपुरा में व्‍लादिमीर लेनिन की मूर्ति ढहाने का वीडियो वायरल
  2. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी लेनिन मूर्ति पर टिप्पणी की थी
  3. स्वामी ने लेनिन को बताया विदेशी और 'आतंकवादी' बताया था

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, 'इस देश में महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, बी आर अंबेडकर, दीनदयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया जैसे कई बड़े आदर्श पुरुष हैं.' उधर वरिष्ठ वामपंथी नेता सुरावरम सुधाकर रेड्डी ने त्रिपुरा में कम्युनिस्ट नेता व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति गिराये जाने को आज घटिया दर्जे की हिंसा करार दिया. सीपीआई महासचिव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर के इस बयान को बेतुका और बेमतलब बताया कि भारत में विदेशी नेताओं की प्रतिमाओं के लिए कोई जगह नहीं है.

यह भी पढ़ेंः हंसराज अहीर को आया गुस्सा, कहा- 'डॉक्टर चाहें तो नक्सली बन जाएं ताकि हम उन्हें गोली मार सकें'

दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में रूसी क्रांति के नेता की मूर्ति गिराये जाने के मुद्दे पर रेड्डी ने कहा, ‘‘ यह बीजेपी की घटिया दर्जे की हिंसा और तोड़फोड़ है. यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बीजेपीदिल्ली में पिछले विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हार गयी थी, लेकिन किसी ने उनके दफ्तरों पर हमला नहीं किया. 

वे बिहार में हार गये लेकिन किसी ने उनके कार्यालयों पर धावा नहीं बोला. लेकिन त्रिपुरा में सत्ता में आने से पहले ही न केवल लेनिन की मूर्ति गिराई गई है बल्कि राज्य के कई हिस्सों में माकपा के दफ्तरों पर हमले किये गये हैं.’’ रेड्डी ने कहा, ‘‘ बड़ी शर्मनाक बात है कि वे अपने लोगों से हिंसा रोकने की अपील तक नहीं करते और इसकी निंदा नहीं करते. यह बीजेपी का वास्तविक फासीवादी चेहरा दर्शाता है.’’ 

सुब्रमण्यम स्वामी ने लेनिन को बताया आतंकी
अहीर से पहले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए लेनिन को आतंकवादी बताया था. लोकसभा से बाहर निकलने के दौरान मीडिया ने सुब्रमण्यम स्वामी से व्‍लादिमीर लेनिन की प्रतिमा बुल्डोजर से गिराए जाने और वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सवाल किए. इस पर स्वामी ने जवाब देते हुए कहा- 'लेनिन तो विदेशी है. एक प्रकार से आतंकवादी है. ऐसे व्यक्ति की हमारे देश में मूर्ति क्यों? वो मूर्ति कम्यूनिस्ट पार्टी के मुख्यालय में रख सकते हैं और पूजा करें'.

त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा का ढहना सद्दाम हुसैन की याद दिलाता है!

राजनाथ सिंह ने की DGP से बात
हिंसा की खबरों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय और डीजीपी एके शुक्ला से बात कर हालातों की जानकारी ली. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित की जाए.

लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद त्रिपुरा में भड़की हिंसा, राजनाथ ने राज्यपाल और DGP से की बात

त्रिपुरा में हिंसा की आलोचना
सीपीआई(एम) ने चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिद्वंदी राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच छिटपुट हिंसा और संघर्ष की आलोचना की है. सीपीएम के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा कि 'इस तरह की हिंसा का हम कड़ा विरोध करते हैं. ये लोकतंत्र में स्वीकार नहीं है. हम एक बहु पार्टी लोकतंत्र हैं. किसी को जीत मिलती है तो किसी को हार. इसका मतलब ये नहीं कि वे लेनिन की मूर्ति गिराने जैसी तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं करने पर उतर आएं'.

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news