ISRO ने रचा इतिहास, 28 विदेशी उपग्रहों के साथ अपना 100वां सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा
Advertisement
trendingNow1364434

ISRO ने रचा इतिहास, 28 विदेशी उपग्रहों के साथ अपना 100वां सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा

अपने इस 42वें मिशन के लिए इसरो ने भरोसेमंद कार्योपयोगी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी40 को भेजा, जो कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों (जिनका कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है) को लेकर सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरी.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने 100वें उपग्रह का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया.

चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को एक और इतिहास रचते हुए अपने 100वें उपग्रह का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया. चेन्नई से 110 किलोमीटर दूर स्थित श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इस 100वें उपग्रह के साथ 30 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए गए.

  1. इसरो ने अपने 100वें उपग्रह का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया. 
  2. श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से हुआ प्रक्षेपण.
  3. 30 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए गए.

अपने इस 42वें मिशन के लिए इसरो ने भरोसेमंद कार्योपयोगी ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी40 को भेजा, जो कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों (जिनका कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है) को लेकर सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरी.

'पीएसएलवी-सी40/ कार्टोसेट2 श्रृंखला के उपग्रह मिशन की 28 घंटे की उलटी गिनती गुरुवार सुबह पांच बजकर 29 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर शुरू हो गई थी. हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से इस 44.4 मीटर लंबे रॉकेट का प्रक्षेपित किया गया. सह-यात्री उपग्रहों में भारत का एक माइक्रो और एक नैनो उपग्रह शामिल है, जबकि छह अन्य देशों - कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के तीन माइक्रो और 25 नैनो उपग्रह शामिल किए जा रहे हैं.

पढ़ें- 5.6 टन का देश का सबसे वजनी सैटेलाइट तैयार, मिलेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

fallback
इसरो ने 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों को भी प्रक्षेपित किया. 

इसरो और एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुए व्यापारिक समझौतों के तहत इन 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया. यह 100वां उपग्रह कार्टोसेट -2 श्रृंखला का तीसरा उपग्रह है.

fallback
PSLV-C40 / Cartosat-2 Series Satellite Mission पर नजर बनाए हुए इसरो के वैज्ञानिक...

 

इसरो की अभी तक की 10 उपलब्धयों की सूची यह रही...

2017 : इसरो ने एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया, जोकि किसी भी स्‍पेस एजेंसी द्वारा किए गए सबसे ज्यादा प्रक्षेपण थे.
2017 : इसरो ने सफलतापूर्वक जीएसलवी एमके-3 का टेस्‍ट किया, ताकि भारत 2020 तक अंतरिक्ष में इंसान को भेज सके.
2016 : इसरो ने खुद का सैटेलाइट नेविगेशन सिस्‍टम आईआरएनएसएस बनाया.
2016 : इसरो ने अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया की 20 सैटेलाइट लॉन्‍च की.
2016 : इसरो ने 95 करोड़ रुपये की कीमत वाले स्पेस शटल रिसाबल लॉन्च वाहन का प्रक्षेपण किया
2014 : इसरो मार्स मिशन मंगलयान में सफल रहा, जोकि नासा से दस गुना सस्‍ता था.
2008 : इसरो के पहले लुनर मिशन ने भारत को 6 देशों के इलीट क्‍लब में शामिल किया.
1993 : 1993 से पीएसएलवी ने 19 देशों के 40 उपग्रहों को लॉन्च किया.
1983 : इसरो ने 1983 से संचार और प्रसारण के लिए 9 उपग्रहों को लॉन्च किया, जिसे इन्सैट के नाम से जाना जाता है.
1975 : इसरो ने भारत के पहले सैटेलाइट आर्यभट्ट को लॉन्‍च करते हुए इतिहास रचा.

Trending news