आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ पार्टी विधायकों की बदसलूकी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए अधिकारी वर्ग पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ पार्टी विधायकों की बदसलूकी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए अधिकारी वर्ग पर केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है.
सरकार को अस्थीर करने की साजिश
आम आदमी पार्टी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर नौकरशाही केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी देते हुए सरकार को अस्थिर कर रही है. मुख्य सचिव के साथ सोमवार की रात मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायकों की कथित बदसलूकी के आरोपों से नाराज़ सरकारी कर्मचारियों के ग़ुस्से का सामना करने वाले आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि अधिकारी खुलेआम केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी दे रहे हैं.
गृह मंत्री ने नहीं दिया समय
आशीष खेतान ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सरकार नहीं चलने देने की धमकी देना गंभीर बात है. खेतान ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के इस मामले से जुड़े ट्वीट का हवाला देते हुये केंद्र सरकार पर भी इस मामले में पूर्वाग्रह पूर्ण एकपक्षीय रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
'आप' विधायकों की दिल्ली मुख्य सचिव से हाथापाई, राजनाथ सिंह ने कहा- इंसाफ होगा
सचिवायल में भीड़ ने किया हमला
आशीष खेतान ने कहा कि दिल्ली सचिवालय में कर्मचारियों की भीड़ में कुछ लोगों के कथित हमले के शिकार हुए मंत्री इमरान हुसैन और स्वयं उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का समय मांगा लेकिन मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें 23 फरवरी तक इंतजार करने को कहा, जबकि इसके पहले इसी मामले में गृह मंत्री ने आईएएस संघ के प्रतिनिधियों को न सिर्फ मुलाकात का समय दिया बल्कि उनका पक्ष सुनकर उपराज्यपाल से घटना की रिपोर्ट भी तलब कर ली. आप नेता ने गृह मंत्री के रुख को एकपक्षीय बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह दोनों पक्षों की बात सुनेंगे इसके लिए आप नेताओं को मिलने का समय भी देंगे.
मुख्य सचिव विवाद: मनीष सिसोदिया ने कहा, अफसर जवाब नहीं देंगे तो बहस होगी ही
इससे पहले उन्होंने दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की भीड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के भी शामिल होने का आरोप लगाते हुए हुसैन और उन पर हुए हमले के लिये इन्हीं लोगों को जिम्मेदार ठहराया.
उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ जो कुछ भी हुआ, वह दुखद है, लोकसेवकों को सम्मान और निर्भीक होकर काम करने देना चाहिए. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने दोनों पक्षों को न्याय होने का भरोसा दिलाते हुए कहा ‘गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस घटना पर रिपोर्ट तलब की है. दिल्ली सरकार के आईएएस, दानिक्स और अधीनस्थ अधिकारियों के प्रतिनिधि मुझसे मिले और मौजूदा हालात की जानकारी दी.’
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हुसैन और खेतान ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है. साथ ही मुख्यमंत्री आवास पर कल रात बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा आप के दो विधायकों के लिये अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाील करने की भी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. भारद्वाज ने आप नेताओं की इन शिकायतों पर पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई करने की उम्मीद जताई.