अंतिम दर्शन के दौरान शहीद जवान के सम्मान में 'शहीद औरंगजेब अमर रहें' के लोगों ने नारे लगाए.
Trending Photos
जम्मू : भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब शनिवार को अपने गांव सलानी में सुपुर्द-ए-खाक हो गए. उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान का पार्थिव शरीर दोपहर करीब एक बजे पुंछ में सलानी गांव लाया गया था. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ औरंगजेब के अंतिम दर्शनों में गांव में उमड़ आई और लोगों की आंखें नम दिखी. गांव में हर कोई गमजदा दिखा. अंतिम दर्शन के दौरान शहीद जवान के सम्मान में 'शहीद औरंगजेब अमर रहें' के लोगों ने नारे लगाए. इस दौरान सेना के अफसर और जवान भी अपने इस साथी को अंतिम विदाई लेने के लिए यहां पहुंचे.
इससे पहले सेना के अफसरों ने उनके पिता मोहम्मद हनीफ से मुलाकात की थी. देश के लिए अपने बेटे को गंवा चुके मोहम्मद हनीफ के इरादे अब भी कमजोर नहीं पड़े हैं. वह अब भी कह रहे हैं कि घाटी के लिए आतंक घातक है. वह घाटी में मौजूद आतंकवाद के लिए वहां के नेताओं को जिम्मेदार मानते हैं. उन्होंने सेना के अफसरों कहा, सेना को अब कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़कर फेंकना होगा. उन्होंने कहा, घाटी में नेता सत्ता के लिए जवानों को मरवा रहे हैं. लेकिन अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख दिखाना होगा. उन्होंने कहा मुझे सिर्फ अपने बेटे को खोने का दर्द नहीं है. ये सिर्फ मेरे परिवार का दुख नहीं है.
देखें वीडियो...
#WATCH: Locals raise slogans of 'Shaheed Aurangzeb amar rahe' at the last rites ceremony of rifleman Aurangzeb at his native village in Poonch. He was abducted by terrorists and his body was found in Pulwama's Gusoo, on 14 June. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/lbdTU6FUeO
— ANI (@ANI) June 16, 2018
#WATCH: Huge crowd gathers as mortal remains of Rifleman Aurangzeb are brought to his native village in Poonch. He was abducted by terrorists and his body was found in Pulwama's Gusoo, on 14 June. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/wMh0ZeSOCf
— ANI (@ANI) June 16, 2018
Jammu & Kashmir: Mortal remains of Rifleman Aurangzeb brought to his native village in Poonch. He was abducted by terrorists and his body was found in Pulwama's Gusoo, on 14 June. pic.twitter.com/wplrkxDFRF
— ANI (@ANI) June 16, 2018
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने देश की खातिर औरंगजेब के सर्वोच्च बलिदान के लिए सैल्यूट किया साथ ही उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की.
General Bipin Rawat #COAS & All Ranks #salute the supreme #sacrifice of Rifleman Aurangzeb and offer condolences to the family of the Brave heart. #IndianArmy #BraveSonsOfIndia @SpokespersonMoD @PIB_India @HQ_IDS_India pic.twitter.com/gojcoym54c
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) June 16, 2018
शहीद जवान के उनके पार्थिव शरीर को श्रीनगर की बादामी बाग छावनी स्थित 92 बेंस हॉस्पिटल में रखा गया था, जहां से भारतीय सेना द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को विमान के जरिये श्रीनगर से पुलवामा और फिर उनके गांव लाया जाएगा. औरंगजेब को आतंकियों ने बीते गुरुवार की सुबह अगवा कर लिया था, जिसके बाद उनका गोलियों से छलनी शव पुलवामा से बरामद हुआ था. वह ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे.
यहां आपको यह भी बता दें कि औरंगजेब के चाचा को भी 2004 में आतंकवादियों ने मार डाला था. औरंगजेब के कुल 6 भाई हैं (औरंगजेब और एक भाई सेना में, जबकि बाकी चार पढ़ रहे हैं). औरंगजेब के पिता खुद सेना से रिटायर हुए हैं.
औरंगजेब की हत्या के मामले में एक वीडियो सामने आया
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही औरंगजेब की हत्या के मामले में एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में आतंकियों और सेना के जवान औरंगजेब के बीच बातचीत को साफ सुना जा सकता है. वीडियो में आतंकियों ने औरंगजेब को एक पेड़ के नीचे बैठा रखा है और उससे सवाल पूछ रहे है. वीडियो में किसी आतंकी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन सेना के जवान औरंगजेब के साथ हुई बातचीत में आतंकी की आवाज एकदम साफ सुनाई दे रही है. इस वीडियो में आतंकियों ने राइफलमैन औरंगजेब से उसके पिता का नाम, घर और किसी एनकाउंटर के दौरान उसके शामिल होने को लेकर सवाल पूछे. वीडियो में आतंकी भारतीय सेना के राइफलमैन औरंगजेब से पूछते दिख रहे हैं कि क्या वह मेजर शुक्ला की टीम में शामिल था? आपको बता दें कि मेजर शुक्ला की टीम ने ही आतंकी समीर टाइगर का एनकाउंटर किया था.