सजा के बाद लालू बोले- 'ऐ सुनो कान खोलकर, परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं'
Advertisement
trendingNow1359744

सजा के बाद लालू बोले- 'ऐ सुनो कान खोलकर, परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं'

आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिए जाने के बाद लगातार 6 ट्वीट किए.

चारा घोटाले से संबंधित मामले में दोषी करार दिए लालू यादव ने ट्वीट कर कहा- ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का (फाइल फोटोःपीटीआई)

नई दिल्लीः आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में रांची में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामल में 22 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिनमें से 15 को दोषी करार दिया गया. इस मामले में 7 अन्य आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. जिसमें बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया है. फैसले के बाद मिश्र ने कोर्ट के बाहर कहा 'उन्‍हें न्‍याय मिल गया है'. 

  1. फैसले के बाद लालू ने ट्वीट कर कहा -ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का
  2. 'जानता हू लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है, पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे'
  3. लालू यादव ने लिखा- हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद
  4.  

रांची की सीबीआई स्‍पेशल कोर्ट के जज शिवपाल सिंह की अदालत ने अहम फैसला सुनाया. इस दौरान लालू के साथ अदालत में उनके बेटे तेजस्‍वी यादव, आरजेडी नेता अब्‍दुल बारी सिद्दीकी एवं अन्‍य नेता, समर्थक मौजूद रहे. दोषी ठहराए जाने के बाद लालू, उनके पुत्र एवं अन्‍य नेता एवं समर्थक बेहद तनाव में नजर आए. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद, आर के राणा, जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, समेत 22 लोग आरोपी थे.

यह भी पढ़ेंः चारा घोटाला: लालू यादव दोषी करार, हिरासत मेें लिए गए, सजा पर फैसला 3 जनवरी को

बता दें कि इससे पहले चाईबासा कोषागार से 37 करोड़, 70 लाख रुपये की अवैध ढंग से निकासी करने के चारा घोटाले के एक अन्य मामले में इन सभी को सजा हो चुकी है. लालू यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फैसले के बाद ट्वीट किया गया 'झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।'

 

इसके बाद लालू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा 'ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।'

 

इसके बाद लालू यादव ने लिखा 'सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूँ लालू तुम्हारी राहों का काँटा नहीं आँखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे'

 

लालू ने अपने अगले ट्वीट में लिखा 'ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का'

 

लालू यादव ने इसके बाद ट्वीट किया '‏साथ हर बिहारी है, अकेला सब पर भारी है, सच की रक्षा करने को, लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा। '

 

लालू यादव ने अपने छठे ट्वीट में लिखा 'देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद' 

आपको बता दें कि चारा घोटाले से संबंधित यह मामला देवघर कोषागार से 89 लाख़, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी का है.

यह भी पढ़ेंः  लालू को सजा पर बोले रघुवंश-लालू को जेल, जगन्नाथ को बेल, यही है मोदी का खेल

आरजेडी ने इस पर कहा कि आगे की अदालत में हम जाएंगे और हमें न्याय मिलेगा यह हमें भरोसा है. आगे की कानूनी कार्रवाई को वकीलों की राय लेकर पूरा किया जाएगा.

Trending news