भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने कहा है कि पांच महीनों में पांच प्रक्षेपण करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
Trending Photos
हैदराबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने कहा है कि पांच महीनों में पांच प्रक्षेपण करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इनमें चंद्रयान - 2 अभियान भी शामिल है और वह इन प्रक्षेपण कार्यक्रमों को लेकर खासा व्यस्त है. सिवन ने बताया कि साल 2018 की पहली छमाही में श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से जिन अभियानों की योजना है, उनमें जीएसएलवी - एफओ8 (जीसैट - 6 ए उपग्रह), जीएसएलवी एमके3 (सेकेंड डेवलपमेंट फ्लाइट), ‘चंद्रयान- 2’ और पीएसएलवी (आईआरएनएसएस - 1 आई दिशा एवं स्थान सूचक उपग्रह) शामिल हैं. अंतरिक्ष एजेंसी ने एरियनस्पेस को 5 . 7 टन वजनी जीएसैट - 11 उपग्रह जून तक प्रक्षेपित करने के लिए एक अनुबंध भी दिया है.
इसका प्रक्षेपण फ्रेंच गुयेना के कौरौ स्थित यूरोपीय अंतरिक्ष संघ अंतरिक्षस्थल से किया जाएगा. सिवन ने बताया कि अभी, हम काफी व्यस्त हैं. वह अंतरिक्ष विभाग में सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष भी हैं. भारत के बेड़े में फिलहाल 45 आर्बिटिंग उपग्रह हैं और अंतरिक्ष एजेंसी प्रमुख ने कहा कि इतनी ही संख्या में अंतरिक्षयानों की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम अगले साल से प्रति वर्ष 15 से 18 प्रक्षेपण करने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ISRO के इतिहास रचने में रामपुर के इस वैज्ञानिक का बड़ा हाथ, पूरा देश कर रहा सलाम
हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हकीकत में, कई सारे अन्य मुद्दे हैं. फिलहाल, यह (इसरो का प्रतिवर्ष प्रक्षेपण) 15 से 18 उपग्रहों के प्रक्षेपण के आधे से भी कम है. जीसैट - 11 को विदेशी अंतरिक्ष यान से प्रक्षेपित किया जाने वाला संभवत: आखिरी भारी उपग्रह समझा जा रहा है लेकिन सिवन ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के खिलाफ आगाह किया है. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि हम किसी विदेशी अंतरिक्ष यान की मदद नहीं लेंगे.
चार टन तक के उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की क्षमता
अभी हमारी क्षमता चार टन तक के उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की है. उन्होंने कहा कि हम उस उच्चतर क्षमता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हम उपग्रह के आकार को घटाने के बारे में सोच रहे हैं. जो कुछ हमें 5. 7 टन वजन के उपग्रह से मिल रहा है, वही हमें चार टन वजन के उपग्रह से भी मिल सकता है, बशर्ते कि हम इलेक्ट्रिक प्रणोदक (प्रोपल्शन) का इस्तेमाल करें. सिवन ने कहा कि यह हमारी जीएसएलवी की क्षमता के अंदर होगा.
यह भी पढ़ें- 'रॉकेट मैन' सिवान बने ISRO के नए अध्यक्ष, जानें उनसे जुड़ी 8 खास बातें
दूसरी डेवलपमेंट फ्लाइट जून से पहले होने का कार्यक्रम है
विभिन्न रणनीतियों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जीएसएलवी एमके 3 की दूसरी डेवलपमेंट फ्लाइट जून से पहले होने का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने छोटे रॉकेट के डिजाइन और विकास पर काम शुरू किया है ताकि लागत में कटौती की जा सके. इसरो अधिकारियों ने कहा है कि यह करीब 500 किग्रा वजन का एक प्रक्षेपण यान है. इसरो अध्यक्ष ने कहा कि काम चल रहा है.
इसमें कुछ वक्त लगेगा हम उपलब्ध धन से इसे (छोटे रॉकेटों से जुड़ा कार्य) पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, छोटे रॉकेटों से होने वाले फायदे के बारे में इसरो अधिकारियों ने बताया कि इससे छोटे उपग्रहों की लागत में कमी आएगी और उनके प्रक्षेपण के लिए इंतजार की अवधि भी घटेगी.
इनपुट भाषा से भी