Trending Photos
मुंबई: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने बेटे के पिता के नाम पर हो रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. नुसरत जहां ने कहा कि मैं सिंगल मदर (Single Mother) नहीं हूं. मेरे बेटे का एक पिता है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे यीशान के सामान्य माता-पिता हैं.
बता दें कि नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने Ishq.fm को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं आज पहली बार इस मुद्दे पर बात कर रही हूं. मैं काफी बोल्ड हूं. मुझे अपने मां बनने के फैसले पर गर्व है. मैं कोई सिंगल मदर नहीं हूं.
जान लें कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) के बेटे यीशान के बर्थ सर्टिफिकेट में उनके पिता का नाम यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) लिखा है. निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने के बाद नुसरत जहां यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं.
ये भी पढ़ें- Omicron के खतरे के बीच बूस्टर डोज लेना कब है सही? जानिए एक्सपर्ट की राय
नुसरत जहां ने कहा कि मां बनने का फैसला बहुत बोल्ड था. मैंने कोई गलत काम नहीं किया. ये जिंदगी मेरी है और मैंने खुद फैसला किया. ये करके मैंने कोई गलती नहीं की है. ये एक समझदारी भरा फैसला है. मैंने अपने विवेक से काम किया.
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा कि प्रेग्नेंसी की वजह से मेरे शरीर में बदलाव हुआ है. मेरे शरीर में हार्मोनल चेंजेस हुए. इसके कारण मैं बिना वजह हंसती या रोती रहती थी.
ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन संकट के बीच टलेंगे यूपी में चुनाव! जानें कब और कैसे टाले जा सकते हैं चुनाव?
उन्होंने कहा कि अपनी नाक में मैंने कोई बदलाव नहीं कराया. ये सब हार्मोनल चेंजेस की वजह से हुआ. मेरे पैरों में भी सूजन आ गई थी. मेरी स्किन की टोन दो हो गई थीं. बेटे के पैदा होने के बाद से मेरी हालत ठीक है.