RSS के कार्यक्रम शामिल होने पर प्रणब दा ने दी सहमति तो चिदंबरम ने दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow1405387

RSS के कार्यक्रम शामिल होने पर प्रणब दा ने दी सहमति तो चिदंबरम ने दी ये सलाह

मनमोहन सिंह की सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने 'भगवा आतंक' शब्द का प्रयोग किया था, जिसका RSS ने जोरदार विरोध किया था. उस वक्त प्रणब मुखर्जी भी सरकार में शामिल थे, लेकिन उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं की थी.

पी चिदंबरम मनमोहन सिंह सरकार में प्रणब मुखर्जी के साथ केंद्रीय मंत्री रहे हैं (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर सलाह दी है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के सरसंघ संचालक मोहन भागवत 7 जून को एक ही मंच पर दिखेंगे. राष्ट्रपति बनने से पहले कांग्रेस की पिछली सरकारों में वित्त, रक्षा जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके प्रणब मुखर्जी लगातार बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर रहे. ऐसे में उनका आरएसएस के कार्यक्रम में मेहमान बनने की खबर लोगों का ध्यान खींच रही है. खबरों के मुताबिक आरएसएस की ओर से प्रणब मुखर्जी को कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा गया था, जिसे उन्होंन स्वीकार लिया है.

  1. 7 जून को नागपुर में तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम होगा
  2. कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय पर होगा
  3. प्रणब मुखर्जी ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति दे दी है

वैसे तो इस खबर के बाद से ही कांग्रेस नेेताओं में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा था कि प्रणब मुखर्जी संघ की कई बार आलोचना कर चुके है. लगता है कि संघ अब अपने में सुधार करना चाहती है इसीलिए उन्होंने प्रणब दा को बुलाया है. बुधवार को इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'अब जब पूर्व राष्ट्रपति ने संघ का न्योता स्वीकार ही कर लिया है तो इस पर बहस का प्रश्न ही नहीं उठाता है कि उन्होंने यह न्योता क्यों स्वीकार किया?  सबसे जरूरी बात यह है, सर आपने न्योता स्वीकार किया है, प्लीज वहां जाएं और उन्हें बताएं कि उनकी विचारधारा में क्या खामियां है'

 

गौरतलब है कि 7 जून को नागपुर में तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम होगा. इसमें प्रणब मुखर्जी के पहुंचने की पूरी संभावना है. यह कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय पर होगा. अगर प्रणब मुखर्जी RSS के इस कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो वह 800 स्वंयसेवकों को संबोधित करेंगे. जिस वक्त प्रणब मुखर्जी मंच मौजूद होंगे, उस दौरान मोहन भागवत भी वहां रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: 'बजट भाषण' और 'रेड सूटकेस' का 158 साल पुराना रिश्‍ता, पीछे हैं 2 'खास' वजह

मालूम हो कि मनमोहन सिंह की सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने 'भगवा आतंक' शब्द का प्रयोग किया था, जिसका RSS ने जोरदार विरोध किया था. उस वक्त प्रणब मुखर्जी भी सरकार में शामिल थे, लेकिन उन्होंने इस पर आपत्ति नहीं की थी.

ये भी पढ़ें: ...तो अटल, मनमोहन और प्रणब मुखर्जी को खाली करना पड़ सकता है सरकारी बंगला

इसके अलावा प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति रहते हुए मौजूदा बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके काफी अच्छे रिश्ते रहे. पीएम मोदी कई सार्वजनिक मंचों से प्रणब मुखर्जी की तारीफ कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के सभी बड़े नेता आरएसएस के प्रति आक्रामक रुख अपनाए रहते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news