पाकिस्तान ने तैनात किए 150 स्नाइपर शूटर, लाख रुपए तक है एक इंडियन की मौत का ईनाम
Advertisement
trendingNow1375427

पाकिस्तान ने तैनात किए 150 स्नाइपर शूटर, लाख रुपए तक है एक इंडियन की मौत का ईनाम

 पाकिस्तान एक तरफ जहां संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मंच से भारत के साथ बातचीत के जरिए सीमा पर तनाव खत्म करने की बात करता है, दूसरी तरफ बॉर्डर पर स्नाइपर शूटर की तैनाती कर रहा है.

भारतीय सेना को परेशान करने के लिए स्नाइपर्स की मदद ले रहा है पाकिस्तान. प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: पाकिस्तान एक तरफ जहां संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों से भारत के साथ बातचीत के जरिए सीमा पर तनाव खत्म करने की बात करता है, दूसरी तरफ बॉर्डर पर स्नाइपर शूटर की तैनाती कर रहा है. भारतीय फौज की चौकसी के चलते पाकिस्तान को भारतीय सीमा में आतंकी भेजने में दिक्कत होने लगी तो उसने भारत को परेशान करने का नया तरीका ढूंढ लिया है. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर से जम्मू में पलांवाला तक नियंत्रण रेखा पर 150 से ज्यादा स्नाइपर शूटर तैनात कर दिए हैं. पिछले एक साल में इन स्नाइपर्स ने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया है. स्नाइपर्स की इस टीम का नाम 'बैट' (बॉर्डर एक्शन टीम) रखा गया है.

  1. भारतीय सेना को परेशान करने के लिए पाकिस्तान अपना रहा यह तरकीब
  2. बॉर्डर पर तैनात कर दिए हैं 150 स्नाइपर शूटर, ये भारतीय सेना पर साधते हैं निशाना
  3. भारतीय सेना में रैंक के हिसाब से जवानों को गोली मारने पर ईनाम देता है पाकिस्तान

स्नाइपर शूटर को एक लाख रुपए तक ईनाम देता है पाकिस्तान
पाकिस्तान इन स्नाइपर शूटरों की खास खातिरदारी करता है. इन्हें सैलरी देने के साथ एक भारतीय को गोली मारने के एवज में ईनाम भी देता है. ईनाम की राशि 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक होती है. यह राशि भारतीय सेना के जवानों की रैंक के हिसाब से तय होती है. अगर कोई शूटर भारतीय सेना के किसी अफसर को निशाना बनाता है तो उसे अधिकतम ईनाम दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: नियंत्रण रेखा पर उड़ा पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर, LoC के 300 मीटर करीब आया

आतंकियों में कुछ लोगों को छांटकर बनाए जाते हैं शूटर
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने अल-बदर, जैश और लश्कर से जुड़े आतंकियों में से ही कुछ को अलग कर लेता है और उन्हें अलग से निशानेबाजी की ट्रेनिंग दी जाती है. निशाना लगाने में पक्का हो जाने पर इन आतंकियों को स्नाइपर शूटर के तौर पर भारत से सटे सीमा पर तैनात कर दिया जाता है. सूत्रों का कहना है कि हिज्बुल, जमायतुल मुजाहिदीन, हरकत और तहरीक उल मुजाहिदीन के भी लगभग 24 आतंकियों को स्नाइपर शूटर की ट्रेनिंग दी गई है.

ये भी पढ़ें: भारतीय सेना ने LoC पर तबाह किए पाकिस्तानी के कई बंकर! VIDEO

भारतीय सेना को काफी नुकसान पहुंचा रहे स्नाइपर शूटर
पिछले एक साल में पाकिस्तान का स्नाइनपर शूटर वाला प्लान काफी हद तक सफल रहा है. पिछले एक साल के दौरान करीब 32 सैन्यकर्मी पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए हैं. इनमें लगभग डेढ़ दर्जन भारतीय जवानों को पाकिस्तानी चौकियों में बैठे स्नाइपर शूटरों ने ही निशाना बनाया है. मंगलवार को टंगडार में शहीद हुए बीएसएफ कर्मी एसके मुरमु को भी स्नाइपर शूटर ने ही निशाना बनाया था. सूत्रों का कहना है कि टारगेट तय करने में पाकिस्तानी सेना इन स्नाइपर शूटरों की मदद करते हैं.

अमेरिकी राइफलों का करते हैं इस्तेमाल
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने इन स्नाइपर शूटरों को अत्याधुनिक राइफल दिए हैं, जिसमें अधिकतर अमेरिका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया के बने होते हैं. इन्हें थमाए जाने वाले राइफल में इस बात का ख्याल रखा जाता है कि उसकी रेंज दूर तक हो. इंग्लैंड में निर्मित 50/12.7 एमएम कैलिबर की स्नाइपर राइफल की मारक क्षमता लगभग दो किलोमीटर है और यह काफी हल्की है. इसकी लंबाई करीब 60 इंच है. जब इसका बट फोल्ड किया जाता है तो यह 48 इंच में सिमट जाती है. 

ये भी पढ़ें: बडगामः वायुसेना के अड्डे में घुसने की फिराक में था शख्स, सुरक्षा बलों ने मार गिराया

इसके अलावा वह ऑस्टिया में बनी स्टेयर एसएसजी .22 राइफल भी इस्तेमाल कर रहे हैं. यह बटन के सुराख को भी सटीक निशाना बना सकती है. इसके अलावा कुछ स्नाइपर्स रूस में 1960 में बनी द्रगनोव राइफल का भी प्रयोग करते हैं. स्नाइपर्स के पास मौजूद राइफल्स की औसतन मारक क्षमता 800 मीटर तक है. भारतीय सेना इन स्नाइपर्स से निपटने का तरीका ढूंढ रही है.

ये भी देखे

Trending news