ममता का मोदी पर हमला, बोली- यदि फोटो सबूत है तो पीएम को भी सहारा घोटाले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए
Advertisement
trendingNow1241526

ममता का मोदी पर हमला, बोली- यदि फोटो सबूत है तो पीएम को भी सहारा घोटाले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए

सारदा घोटाला मामले में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा को बर्खास्त करने की मांग को खारिज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपने हमले तीखे कर दिए और कहा, ‘यदि फोटो आपराधिक साजिश का सबूत है तो प्रधानमंत्री को सहारा घोटाले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’

ममता का मोदी पर हमला, बोली- यदि फोटो सबूत है तो पीएम को भी सहारा घोटाले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए

कोलकाता : सारदा घोटाला मामले में गिरफ्तार परिवहन मंत्री मदन मित्रा को बख्रास्त करने की मांग को खारिज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपने हमले तीखे कर दिए और कहा, ‘यदि फोटो आपराधिक साजिश का सबूत है तो प्रधानमंत्री को सहारा घोटाले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’

ममता ने मित्रा की एक फोटो का भी परोक्ष रूप से जिक्र किया, जिसमें उन्हें एक कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में मंच पर सारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन के साथ बैठा दिखाया गया है। इस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मित्रा रह चुके हैं और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

उन्होंने कहा, ‘यदि फोटो किसी आपराधिक साजिश का सबूत है तो प्रधानमंत्री को सहारा घोटाले के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ ममता ने यहां एक रैली में कहा, ‘चिटफंड मालिकों के साथ कई माकपा नेताओं की फोटो हैं। प्रधानमंत्री की सहारा प्रमुख के साथ फोटो है। क्या हमें यह मांग करनी चाहिए कि सीबीआई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गिरफ्तार करे।’ उन्होंने कहा कि वह गिरफ्तारी के चलते मित्रा को बर्खास्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि इस बीच मित्रा के विभागों को वह स्वयं देखेंगी।

मुख्यमंत्री ममता ने आरोप लगाया कि सीबीआई की छवि धूमिल हुई है तथा इसे राजनीतिक हथियार के रूप में तब्दील किया गया। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई ने अपनी पूरी साख गंवा दी है। यह हिज मास्टर्स वाइज (अपने स्वामी के सुर में बोलने वाला) बन गयी है। अब इसे बंद करने का समय आ गया है। तृणमूल के सांसद सोमवार से संसद में भाजपा की बदले की कार्रवाई के विरूद्ध विरोध करेंगे।’

ममता ने भाजपा एवं केन्द्र को चुनौती भरे स्वरों में कहा, ‘अपनी सीमा में रहिये अन्यथा परिणाम भुगतिये।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘बांग्ला मानुष अपमान सहन नहीं करेगा। सत्ता में होने के कारण उनमें (भाजपा में) अहंकार आ गया है।’ अपने पुराने तेवर दिखाते हुए ममता ने अपने मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं एवं खिलाड़ियों के साथ सड़क पर उतरते हुए इस गिरफ्तारी के विरोध में मार्च निकाला।

तृणमूल प्रमुख ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मदन कोई चोर या डकैत हैं। उनके परिवार की माली हालत ऐसी नहीं है कि उन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए धन (सारदा पोंजी समूह से) लेना पड़े।’ उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री को सीबीआई कार्यालय में एक गवाह के रूप में बुलाया गया और कुछ घंटे बाद दिल्ली से एक फोन कॉल आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

Trending news