अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बुखार से पीड़ित महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होने कारण आंतों में इंफेक्शन फैल गया था, जिसके कारण महिला की मौत हो गई.
Trending Photos
फरीदाबाद : अस्पतालों में इलाज के नाम पर लंबे-चौड़े बिल बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है. यहां 22 दिनों से भर्ती बुखार से पीड़ित एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. मतृका के परिजन हॉस्पिटल के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के गांव नचौली रहने वाले सीताराम ने अपनी 20 वर्षीय बेटी श्वेता को बुखार आने पर 13 दिसंबर को एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. तीन चार दिन के इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा महिला के पेट में मर गया है और ऑपरेशन करना पड़ेगा. ऑपरेशन के लिए अस्पताल ने तीन लाख रुपये जमा करने के लिए कहा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने पैसा जमा होने के बाद ही ऑपरेशन करने की बात कही थी.
पैसा जमा करने बाद ही होगा ऑपरेशन
मृतका के चाचा ने बताया कि श्वेता को बुखार था, लेकिन उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया गया. डॉक्टरों ने पहले तो टाइफाइड बताया और उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया. फिर कहा कि आंतों में इंफेक्शन है. श्वेता के चाचा ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन के लिए तीन लाख रुपये जमा करने के लिए कहा. पीड़ित परिवार ने बताया कि तब तक वे इलाज के नाम पर 10-12 लाख रुपये जमा करा चुके थे. अस्पताल ने उन्हें 18 लाख रुपये का बिल थमाया है.
अस्पताल ने दी सफाई
उधर, अस्पताल प्रशासन ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टरों ने मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन इंफेक्शन फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल के प्रबंधक डॉ. रमेश चंद्रा ने बताया कि मरीज 32 हफ्ते की गर्भवती थी और 8-10 दिन से बुखार से पीड़ित थी. उसके बच्चे की मौत हो चुकी थी, जिसके कारण आंतों में इंफेक्शन हो गया था. इसके लिए ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका.
यह भी पढ़ें - गुरुग्रामः डेंगू से बच्ची की मौत, अस्पताल ने परिजनों को थमाया 16 लाख का बिल
Haryana: A pregnant woman, suffering from fever, died at Faridabad's Asian Hospital. Hospital administration handed over bill of Rs 18 Lakh to her family for a 22-days treatment. Relatives demand an investigation against hospital administration. (08.01.2018) pic.twitter.com/hKY1yLgUSj
— ANI (@ANI) 11 जनवरी 2018
QRG अस्पताल का मामला
बीते दिसंबर में फरीदाबाद के अजरौंदा चौक स्थित क्यूआरजी सेंट्रल अस्पताल में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया था, जिसमें डेंगू की शिकायत को लेकर करीब 20 दिन पहले दाखिल हुई 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई और अस्पताल प्रशासन ने उसका करीब 17 लाख रुपए का बिल बना दिया. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया. पुलिस ने मृतका के परिजनों से कहा कि अगर वह अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं तो उन्हें शव का पोस्टमार्टम करवाना पड़ेगा. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाना अपने धर्म के खिलाफ माना और शव लेकर चले गए.