सुरेंद्रनगर जिले में स्थित प्रसिद्ध चोटिला मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा-अर्चना की.
Trending Photos
चोटिला (गुजरात): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुरेंद्रनगर जिले में स्थित प्रसिद्ध चोटिला मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में अपने तीसरे और अंतिम दिन के अभियान की शुरुआत की. राहुल गांधी करीब एक हजार सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में देवी मां चामुंडा के दर्शन के लिए पहुंचे. राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. दो दिन पहले राहुल ने सौराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करके राज्य में अभियान की शुरुआत की थी. राहुल गांधी पटेल समुदाय के ईष्ट के दर्शन के लिए कागवाड़ जिले में खोडल धाम मंदिर भी जाएंगे.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, पीएम सुनना शुरू कर दें तो आधी समस्याएं हल हो जाएं
राज्य के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभियान के दौरान राहुल के विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए जाने का उद्देश्य भाजपा के ''कट्टर हिंदूवादी रुख'' के मुकाबले में आना है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गुजरात में मंच से पूछा- 'केम छो', पढ़िए क्या मिला जवाब
राहुल ने बुधवार सुबह राजकोट से दौरा शुरू किया. फिर वे चोटिला पहुंचे जो आज के अभियान का पहला चरण है. इसके बाद तत्काल वहां सीढ़ियां चढ़ने लगे. वह बिना रुके लगभग 15 मिनट में एक हजार सीढ़ियां चढ़ गए. उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की और फिर पुजारियों ने उन्हें इस धार्मिक स्थल के महत्व के बारे में बताया.
#WATCH Congress Vice President Rahul Gandhi offered prayers at Chamunda Mata temple in Chotila #Gujarat. pic.twitter.com/rsbRW6POTJ
— ANI (@ANI) September 27, 2017
बाद में राहुल मंदिर से बाहर आए और श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए 15 मिनट में नीचे उतर आए. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ जानबूझकर पार्टी को हिंदू-विरोधी की तरह पेश कर रहे हैं. दोषी ने कहा, ''राहुल गांधी अपने दौरे में विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं, इसका उद्देश्य भाजपा और संघ के कट्टर हिंदुत्व के अभियान का मुकाबला करना है. भाजपा और संघ ने जानबूझकर कांग्रेस को हिंदू-विरोधी की तरह पेश किया है जो कि सच नहीं है.''
हालांकि राज्य के भाजपा प्रवक्ता राजू ध्रुव ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी बीते कई वर्षों से किसी राज्य में चुनाव नहीं जीत रही है इसीलिए उन्होंने मंदिरों और धर्मस्थलों पर जाना शुरू कर दिया है.