शरद यादव का हमला-बोले 'इतिहास से छेड़खानी कौम से छेड़खानी'
Advertisement
trendingNow1336023

शरद यादव का हमला-बोले 'इतिहास से छेड़खानी कौम से छेड़खानी'

संसद में आज भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. राज्यसभा में आज जेडीयू के नेता शरद यादव ने बोलते हुए कहा कि जो देश इतिहास के साथ छेड़खानी करता है वह पूरी कौम के साथ छेड़खानी करता है. यहां शरद यादव का इशारा केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक स्थानों के नाम बदलने के फैसले की तरफ था. बिहार में जेडीयू के बीजेपी के साथ जाने के सीएम नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर चुके शरद यादव ने बीजेपी के खिलाफ ली गई अपनी लाइन को बुधवार को संसद में सार्वजनिक कर दिया. 

शरद यादव, जेडीयू नेता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: संसद में आज भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. राज्यसभा में आज जेडीयू के नेता शरद यादव ने बोलते हुए कहा कि जो देश इतिहास के साथ छेड़खानी करता है वह पूरी कौम के साथ छेड़खानी करता है. यहां शरद यादव का इशारा केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक स्थानों के नाम बदलने के फैसले की तरफ था. बिहार में जेडीयू के बीजेपी के साथ जाने के सीएम नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर चुके शरद यादव ने बीजेपी के खिलाफ ली गई अपनी लाइन को बुधवार को संसद में सार्वजनिक कर दिया. 

राज्यसभा में विपक्ष का साथ देते दिखे JDU नेता शरद यादव
 

इतिहास से छेड़खानी कौम से छेड़खानी

शरद यादव ने आज संसद में कहा कि जो मुल्क इतिहास के साथ छेड़खानी करता है, वह पूरी कौम के साथ छेड़खानी होती है. विचारों में भिन्नता होती है. नहीं होगी तो फिर लोकतंत्र किस काम का. महात्मा गांधी ने कहा था कि लोकतंत्र गोली से नहीं बोली से चलेगा. शरद यादव ने कहा कि जिंदा लोगों की हिफाजत के लिए कोई किताब है तो वह संविधान है. 

fallback

मुझे गर्व है कि मेरे पूर्वजों ने लड़ी आजादी की लडा़ई 

संसद में भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर शरद यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे दादा-परदादा आजादी की लड़ाई में शामिल थे. आजादी की लड़ाई के लिए झांसी की रानी, मंगल पाड़ें और भगत सिंह समेत कइयों ने कुर्बानियां दीं. कितने ही लोग कुर्बान हो गए. ये लड़ाई साझा है. अगर देश साझा विरासत को याद नहीं रखगा तो कई तरह के भम्र में पड़ा रहेगा. इतिहास की गवाही बुनियाद होती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news