Sidhu Moose Wala: लॉरेंस बिश्नोई से सवाल- 'शाहरुख' से कैसे हुई पहचान, सलमान खान को क्यों मारना चाहते हो? गैंगस्‍टर ने खोले राज
Advertisement
trendingNow11221459

Sidhu Moose Wala: लॉरेंस बिश्नोई से सवाल- 'शाहरुख' से कैसे हुई पहचान, सलमान खान को क्यों मारना चाहते हो? गैंगस्‍टर ने खोले राज

Sidhu Moosewala Murder Case: पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई से 34 सवाल पूछे गए, लेकिन उसने सभी सवालों के गोलमोल जवाब ही दिए. आरोपी का एक भी जवाब संतोषजनक नहीं था और वह पुलिस को इंटेरोगेशन के पूरे समय बरगलाता ही रहा. 

Sidhu Moose Wala: लॉरेंस बिश्नोई से सवाल- 'शाहरुख' से कैसे हुई पहचान, सलमान खान को क्यों मारना चाहते हो? गैंगस्‍टर ने खोले राज

Sidhu Moosewala Murder Case: मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की रिमांड पर है. पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस उसे बुधवार को दिल्ली से पंजाब लेकर पहुंची. पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर से 5 घंटे 37 मिनट तक पूछताछ की, जिसको मिनट टू मिनट रिकॉर्ड किया गया.

लॉरेंस बिश्नोई से पूछे गए 34 सवाल

पूछताछ के दौरान उससे 34 सवाल पूछे गए, लेकिन बिश्नोई ने सभी सवालों के गोलमोल जवाब ही दिए. आरोपी का एक भी जवाब संतोषजनक नहीं था और वह पुलिस को इंटेरोगेशन के पूरे समय बरगलाता ही रहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने जो जवाब दिल्ली पुलिस को दिए वही पंजाब पुलिस को दे रहा था. 

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder: तिहाड़ में बंद लॉरेंस ने यूं रची थी मूसेवाला की हत्या की साजिश, जांच में खुलासा

बिश्नोई ने सभी सवालों के जवाब में कहा कि वह मूसेवाला की हत्या के दौरान तिहाड़ जेल में बंद था, उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. उसका नाम जानभुझकर इस मामले में लिया जा रहा है. हालांकि पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने माना कि उसने कई नामचीन कलाकारों से फिरौती ली है और वह गोल्डी बराड़ से बातचीत करता था. पहले दिन की पूछताछ में लॉरेंस से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद अब पंजाब पुलिस ने प्लान बी पर काम करना शुरू किया है.  

ये भी पढ़ें- President Election 2022: अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बोले बीजेपी MP दिलीप घोष

पुलिस बिश्नोई को अब तक मूसेवाला की हत्या में गिरफ्तार दूसरे गैंगस्टरों से रूबरू कराएगी और क्रॉस इंटेरोगेशन करेगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के आला अधिकारियों को उम्मीद है कि दो दिन की पूछताछ  कई सवालों से पर्दा उठाने में मददगार साबित होगी.

ये हैं वो सवाल जो पुलिस ने लॉरेंस से पूछे

1.सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने मेरे बेटे की हत्या करवाई है. मूसेवाला के पिता ने तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, तुम्हारा क्या कहना है?
2.पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की जांच में तुम्हें यानी लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, तुम्हारा क्या कहना है?
3. तुमने तिहाड़ जेल में दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कहा है कि सिद्धू की हत्या खुद तुमने करवाई, सिद्धू की हत्या क्यों करवाई, सिद्धू मूसेवाला से तुम्हारी क्या दुश्मनी थी?
4. दिल्ली पुलिस ने अप्रैल में शाहरुख को गिरफ्तार किया था, शाहरुख ने पंजाब में सिद्धू की रेकी की थी? सिद्धू को मारने वाला था? उसने भी पूछताछ में तुम्हारा और गोल्डी का नाम लिया था, क्या शाहरुख को तुमने टास्क दिया था? 
5. दिल्ली के गैंगस्टर शाहरुख से कैसे तुम्हारी पहचान हुई?
6. सिद्धू को गोली मारने वाले शूटर कौन-कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं?
7. तुम्हारे फेसबुक अकाउंट से सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली गई. तुम्हारा सोशल मीडिया अकाउंट कौन हैंडल करता है?
8.पुलिस कस्टडी में तुमने सलमान खान को मारने की भी धमकी दी थी, ये रहा तुम्हारा धमकी वाला वीडियो. तुम सलमान खान को क्यों मारना चाहते हो? 
9. सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी क्या तुमने भिजवाई है, ऐसा पुणे पुलिस का कहना है. तुम्हारा जवाब क्या है?
10. गोल्डी बराड़ ने भी सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गोल्डी को तुम कैसे जानते हो? आखिरी बार उससे कब बात हुई? क्या तुमने ही गोल्डी को टास्क दिया था सिद्धू का?
11. सलमान की धमकी में बराड़ का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल कनाडा में है. तुम उसे कैसे जानते हो उसे? वो कैसे तुम्हारे गैंग में शामिल हुआ?
12. क्या तुम्हारे गैंग के लोग सक्रिय है, तुम्हारे गैंग में कितने मेंबर हैं. बताया जा रहा है कि 700 शूटर हैं. ये भी जांच में सामने आया है कि तुमने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के गैंगस्टर को अपने साथ मिला लिया है, क्या ये सच है?
13.तुमने सिद्धू मूसेवाला को फ़ोन किया था क्यों? 
14. तुमने मूसेवाला को धमकियां किसके कहने पर दिलवाई थी?
15. तुम्हारे कुछ पंजाबी गायकों और फिल्मकारों से अच्छे संबंध है, उनके नाम क्या क्या है?
16. तुम किस किस गायक और फिल्मकारों के साथ साथ मिलकर काम करते हो?
17. मूसेवाला के कत्ल में किस किस आदमी ने तुम्हारी मदद की? क्या कोई नेता भी शामिल था?
18. इस कत्ल में पुलिस के लोगों की भी मदद ली क्या?
19. क्या बाहर से शूटर्स को हाइयर किया तुमने? 
20. शूटर्स को हाइयर करने के लिए कितना रुपये खर्च किया और कहां से आये यह रुपए?
21. कब कब और कैसे प्लान बनाया शूटर्स को हायर कर सिद्धू को मरवाने का ?
22. और कौन कौन तुम्हारे निशाने पर है ?
23. हमारे पास के पुख्ता सबूत हैं कि तुम्हारे ख़िलाफ़ की तुम्हीं ने साजिश रची. शाहरुख ने बयान दिया तुम्हारे ख़िलाफ़ , शाहरुख के मना करने के बाद क्या किया तुमने?
24. जेल में तुम्हे कौन कौन मिलने आता था? 
25. जेल से नेटवर्क कैसे चलाते हो, जेल में बैठकर साथियों से कैसे संपर्क करते हो ? 
26. मोंटी शाह कौन है, कैसे जानते हो तुम उसे ?
27. तुम्हारे किस किस आतंकी से संबंध है, विदेशों मे कहां कहां नेटवर्क हैं तुम्हारे?
28.  मूसेवाला के कत्ल में विदेश से तुम्हे किसने संपर्क किया था ? 
29. एएन-94 हथियार कहां से मंगाया था? 
30. तुम्हारे शूटर्स के पास कौन से हथ्यार हैं.
31. जेल में बैठकर हत्या की योजना कैसे बनाई, हत्या के लिए किन साथियों की मदद ली?
32. फिर से पूछते हैं मूसेवाला के अलावा और किसको मारना चाहते हो ?
33. हत्या से पहले की गई रेकी में किसका सहयोग लिया. क्या कोई राजनेता और कोई पुलिस का अधिकारी भी शामिल है इस सब में? 
34. मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने की क्या तुम्हें जानकारी थी? 

ये भी पढ़ें- President Election: राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस में ये नाम चल रहे सबसे आगे, ये दिग्गज भी लिस्ट में शामिल

ये भी पढ़ें- 46 साल से तैर रहे इस फेमस रेस्टोरेंट का हुआ अंत, ये हस्तियां बन चुकी हैं यहां मेहमान

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news