President Election 2022: अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बोले बीजेपी MP दिलीप घोष
Advertisement
trendingNow11221770

President Election 2022: अगर ये नेता राष्ट्रपति बना तो देश में बढ़ेगा आतंकवाद, बोले बीजेपी MP दिलीप घोष

President Election News: बीजेपी सांसद ने कहा है कि इस बड़े नेता का संपर्क एक आतंकवादी से रहा है. इन स्थितियों में अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो देश में आतंकवाद बढ़ेगा. 

फाइल

President Election 2022 Latest News: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के पहले प्रस्तावित उम्मीदवार पर जमकर निशाना साधा है. इको पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले घोष ने कहा कि ममता बनर्जी और विपक्षी दलों ने जिस नेता का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बढ़ाया था उनका संपर्क एक आतंकवादी से रहा है.

निशाने पर शरद पवार

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी न्यूज़ इंग्लिश में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप घोष ने बिना किसी लागलपेट के सीधे नाम लेते हुए एनसीपी के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके संबंध आतंकवादी (Terrorist) से रहा है. ऐसे में अगर वो देश के राष्ट्रपति बनते तो देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिलता. घोष ने ये भी कहा, 'कोई भी मूर्ख नहीं बनता चाहता हालांकि ये अलग बात है कि विपक्षी दलों की ओर से उनका नाम चलने के बावजूद उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया.'

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Questioning: ED से पूछताछ में राहुल गांधी ने कहा इतना नहीं लिख सकता, जानिए फिर क्या हुआ

ममता बनर्जी पर तंज

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद को राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्थापित करने का सपना देख रही हैं इसलिए वो इस तरह की पेशकश, चर्चाएं और मीटिंग करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Worlds Best School: दुनिया के TOP 10 स्कूलों की गिनती में शामिल हैं भारत के ये 5 शिक्षण संस्थान, जानिए इनके नाम

विपक्षी एकता पर निशाना

विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए दिलीप ने कहा, '2019 के आम चुनावों से पहले बड़ी रैली हुई थी. उसमें विपक्ष के बहुत सारे नेता आए थे. आज वे सब कहां हैं? कोई पता नहीं. दरअसल किसी के पास भी एक भरोसेमंद नेता तक नहीं है.' दिलीप घोष ने बंगाल में बीजेपी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर कहा कि पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर मेहनत शुरू की है. यकीनन हमें अच्छे नतीजे चाहिए. इसलिए अनुभवी नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

ये भी पढे़ं-  Kanpur: 'मैं विकास दुबे से भी बड़ा वाला हूं' कहते हुए कारोबारी ने चलाई 40 गोलियां, यूं टली बड़ी वारदात

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news