लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर JDS से कोई चर्चा नहीं हुई : परमेश्वर
Advertisement
trendingNow1406326

लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर JDS से कोई चर्चा नहीं हुई : परमेश्वर

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने  कहा, ‘हमने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए लोकसभा चुनाव के वास्ते भी (जेडीएस के साथ) गठबंधन किया है. हमने अभी तक सीट बॅंटवारे पर चर्चा नहीं की है.' 

(फोटो साभार फेसबुक/ @DrGParameshwara)

बेंगलूरू: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बॅंटवारे को लेकर उनकी पार्टी और जेडीएस के बीच अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और जेडीएस ने लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन करने का फैसला किया है. राज्य में हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि जेडीएस के साथ गठबंधन 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने पर केंद्रित है. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए लोकसभा चुनाव के वास्ते भी (जेडीएस के साथ) गठबंधन किया है. हमने अभी तक सीट बॅंटवारे पर चर्चा नहीं की है. सीटों पर फैसले के लिए दोनों दल मेज पर बैठेंगे.’ परमेश्वर ने कहा, ‘मैं और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी साथ बैठेंगे और भ्रम की कोई गुंजाइश छोड़े बिना उम्मीदवारों की शक्ति के आधार पर उनके बारे में फैसला करेंगे.’ 

विभागों के बॅंटवारे पर विवाद की खबरों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 22 पद मिले हैं जिन्हें यह बिना किसी बाधा के वितिरत करेगी. गठबंधन सरकार में लिए गए फैसले को मानना दोनों दलों के लिए बाध्यकारी है. कांग्रेस विधायकों के मंत्री पद मांगने के मुद्दे पर परमेश्वर ने कहा कि ऐसे सुझाव थे कि जो व्यक्ति दो से अधिक बार मंत्री रह चुका है , उसे अब मंत्री पद नहीं दिया जाना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने कहा , ‘मैंने उनके सुझावों को संज्ञान के लिए पार्टी आलाकमान को भेज दिया है.’ 

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार और उनके सांसद भाई डी के सुरेश से जुड़े लोगों के परिसरों पर सीबीआई के छापों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सीबीआई का दुरुपयोग कर रहा है. 

मुख्यमंत्री द्वारा अपनी अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के फैसले का समर्थन करते हुए परमेश्वर ने कहा कि इससे बिना किसी परेशानी के काम करने में मदद मिलेगी.  बता दें कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस चुनाव पूर्व गठबंधन के रूप में अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news