VIDEO: आतंकी की पत्‍नी ने सेना से कहा- वो जिंदा लौटा तो मैं खुद उसकी गर्दन काट दूंगी
Advertisement
trendingNow1408616

VIDEO: आतंकी की पत्‍नी ने सेना से कहा- वो जिंदा लौटा तो मैं खुद उसकी गर्दन काट दूंगी

आतंक के रास्‍ते में भटक चुके नौजवानों को समाज की मुख्‍य धारा में वापस लाने के लिए सेना और सुरक्षाबलों के अधिकारी आतंकियों के परिजनों से संवाद कर उन्‍हें सरेंडर कराने के लिए समझा रहे हैं.

आतंकी की पत्‍नी ने कहा कि अब हमें उससे क्‍या लेना-देना है. अब हम उनका मुंह भी नहीं देखना चाहते हैं.

नई दिल्‍ली : 'हम सरेंडर के लिए नहीं कहेंगे. इस घर में सिर्फ उसकी लाश आएगी. अगर वह जिंदा आ भी गया, तो मैं खुद उसकी गर्दन काट दूंगी.' दिल और दिमाग को हिलाने वाले यह अल्‍फाज आतंक की रास्‍ते पर चल निकल चुके एक आतंकी की पत्‍नी के हैं. दरअसल, जम्‍मू-कश्‍मीर में इन दिनों सेना के अधिकारी उन नौजवानों के परिजनों से मिल रहे हैं जो आतंकियों के बहकावे में आकर आतंक के रास्‍ते पर निकल पड़े हैं. इसी कोशिश के तहत सेना के कुछ अधिकारी घाटी के एक परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे. सेना के अधिकारी आतंकी बन चुके युवक के पिता को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वह अपने बेटे को सरेंडर के लिए राजी करे. सेना के अधिकारियों ने समझाया कि 'आंतक के रास्‍ते में कुछ नहीं रखा है. उसके पास अभी मौका है कि वह समाज की मुख्‍य धारा में लौट आए.'

  1. आतंकियों के परिजनों से सेना के अधिकारी कर रहे हैं संवाद
  2. संवाद के जरिए आतंकी बने नौजवानों के सरेंडर का है प्रयास
  3. आतंकी का मुंह देखने के लिए भी राजी नहीं हैं उनके परिजन

यह भी पढ़ें: CRPF के जिन जवानों को हुई जिंदा जलाने की कोशिश, अब उन्‍हीं से पुलिस कर रही है पूछताछ

सेना के अधिकारी आतंकी के पिता को समझाते हुए कह रहे थे वह अपने बेटे को समझाएं. वह उनके (सेना के) कहने से सरेंडर नहीं करेगा. जब आप बोलोगे तब ही वह सरेंडर करेगा. सेना के अधिकारी के समझाने पर आतंकी के पिता का जवाब था कि 'सरेंड कौन करता है, जो एक बार निकल गया वह वापस कहां आता है.' जिस पर सेना के अधिकारी ने समझाते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तब हम आपको बुलाएंगे, आपको पूरा मौका देंगे कि आप अपने बेटे को समझाकर सरेंडर करने के लिए तैयार करें. सेना के अधिकारियों और आतंकी के पिता के बीच यह संवाद चल ही रहा था, तभी आतंकी की पत्‍नी संवाद के बीच में आ गई. आतंकी की पत्‍नी का रुख बेहद तीखा था. आतंकी की पत्‍नी ने सेना के अधिकारी से सीधा सवाल किया - 'आपका क्‍या मतलब है, आप हमें क्‍यूं बुलाएंगे'

यह भी पढ़ें: 19 साल पहले पिता हुए थे कारगिल में शहीद, अब बेटा उन्हीं की बटालियन में होगा लेफ्टिनेंट

आतंकी की पत्‍नी के सवाल पर सेना के अधिकारी ने बेहद शालीनता से कहा - 'हम आपको इसलिए बुलाएंगे, क्‍योंकि हो सकता है वह कभी किसी घर में फंस जाए. तब हम आपको बुलाएंगे ताकि आप उसे समझा सको. आप उसे समझाना कि वह हथियार फेंककर सेना के सामने सरेंडर कर दे.' सेना के अधिकारी के समझाने के बावजूद आतंकी की पत्‍नी ने बेहद तीखा जवाब दिया - 'हम नहीं बोलेंगे उसे सरेंड करने के लिए, अगर वह जिंदा वापस आ भी जाए तो मै खुद उसको अपने हाथों से मौत के घाट उतार दूंगी.' आतंकी की पत्‍नी के इस तीखे तेवर ने एक बार सेना के अधिकारियों को भी चौंका दिया. सेना के अधिकारियों ने धैर्य दिखाते हुए एक बार फिर समझाने की कोशिश की - 'घर का बच्‍चा है, घर वापस आ जाए इससे अच्‍छी क्‍या बात हो सकती है.'

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा पर नजरें गड़ाए है पाकिस्तान, 200 आतंकियों की खेप भेजने की है तैयारी

आतंकी की पत्‍नी का रुख अभी भी सख्‍त और तीखा बना हुआ था. उसने सेना के अधिकारी की इस बात पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा, 'हमें क्‍या जरूरत है उसकी. हम क्‍यूं उसको वापस बुलाएं. हमें कोई जरूरत नहीं हैं उसकी.' सेना के अकारियों ने अपनी कोशिश जारी रखी. सेना के अधिकारी बोले कि 'अक्‍सर बच्‍चे नाराज होकर घर से निकल जाते हैं. कभी-कभी वह भटक कर गलत रास्‍ते में चले जाते हैं. हो सकता है उसका किसी से झगड़ा हुआ हो, अम्‍मी से या किसी और से. इसी नाराजगी में वह घर छोड़कर गलत रास्‍ते में निकल गया हो. घर का बच्‍चा है, उसकी घर में जरूरत है. हमें अभी तक समझ में नहीं आ रहा है कि नौजवान आखिर हथियार क्‍यों उठा रहे हैं. हथियार उठाने से उन्‍हें क्‍या मिल रहा है.'

यह भी पढ़ें: देश के लिए नासूर बने 'कीपैड जिहादी', खात्मे के लिए सरकार ने कसी कमर

आतंकी की पत्‍नी ने जवाब दिया 'न ही लड़ाई हुई है और न ही कोई झगड़ा है. उन्‍होंने जो भी किया, जैसे भी किया, मुझे पता नहीं. वह किसी को बताए बिना अपनी मर्जी से चले गए. उन्‍हें लग रहा है कि अच्‍छा किया है तो अच्‍छा ही किया होगा. अब हमें क्‍या लेना-देना है. अब हम उनका मुंह नहीं देखना चाहते हैं. हम उनका मुंह उसी दिन देखेंगे जब उनकी लाश इस घर में आएगी. वह जिंदा आ गया तो मै खुद उसकी गर्दन अपने हाथों से काट दूंगी.' सेना के अधिकारियों को अब तक समझ में आ चुका था कि आतंक के रास्‍ते में निकल चुके इस घर के बेटे ने अपनों को बुरी तरह से तोड़ दिया है. आतंकी की पत्‍नी की नाराजगी का आलम यह है कि वह किसी भी सूरत में अब अपने पति की शक्‍ल देखने को भी तैयार नहीं हैं. जिसके बाद सेना के अधिकारी इस घर से वापस आ गए.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news