इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल में विकास का प्रकाश फैलेगा
Trending Photos
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दौरे के तहत अरुणाचल प्रदेश के बाद त्रिपुरा पहुंचे. यहां शांति बाजार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'त्रिपुरा में गनतंत्र नहीं गणतंत्र चाहिए. शिक्षकों की भर्ती में धांधली हुई है. कम्युनिस्ट सरकार को त्रिपुरा के भाग्य की चिंता नहीं है.' उन्होंने आगे कहा कि 'त्रिपुरा सरकार में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला.'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल में विकास का प्रकाश फैलेगा. नॉर्थ ईस्ट के नौजवानों में सीखने की ललक है. पीएम ने कहा कि 'अब वो वक्त है जब लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि सरकार सिर्फ दिल्ली से नहीं बल्कि पूरे देश से चल रही है. अरुणाचल प्रदेश के सपनों का ऊर्जा केंद्र है. विश्व के लोगों को मैं बताऊंगा कि दिल्ली, मुंबई में नहीं बल्कि अरुणाचल में बोर्ड मीटिंग करिए.'
दरअसल, पीएम मोदी आज अरुणाचल और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. इसके तहत पीएम सुबह करीब 11 बजे अरुणाचल के ईटानगर पहुंचे, जहां उन्होंने दोर्जी खांडू राज्य सभागार और ज्य सिविल सचिवालय के भवन का उद्घाटन किया. अरुणाचल प्रदेश में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पीएम त्रिपुरा के लिए रवाना हो गए.
ईटानगर में पीएम मोदी द्वारा कही गईं प्रमुख बातें...
PM Narendra Modi inaugurates various projects including Dorjee Khandu State Convention Centre in Itanagar (Arunachal Pradesh). pic.twitter.com/6IXeWglvvh
— ANI (@ANI) February 15, 2018
पढ़ें- त्रिपुरा में 18 फरवरी, मेघालय-नागालैंड में 27 फरवरी को होगा चुनाव
51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
त्रिपुरा भाजपा 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और नौ सीटें अपने गठबंधन सहयोगी का साथ दे रही है. त्रिपुरा विधानसभा में सीटों की संख्या 60 है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, उसके बाद 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और तीन मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी.
पढ़ें- त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी उम्मीदवारों की लिस्ट
त्रिपुरा में 18 फरवरी को है चुनाव
उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा के लिए वोटिंग होगी. इस विधानसभा चुनाव में 60 में से 51 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. 3 मार्च को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. 14 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. पीएम मोदी आज गुरुवार को त्रिपुरा के दौरे पर हैं और इस दौरान वे शांति बाजार और अरगतला में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
पढ़ें- त्रिपुरा चुनाव : पीएम मोदी दो बार करेंगे राज्य का दौरा, बीजेपी के टॉप लीडर करेंगे प्रचार
वर्तमान में 60 में से 49 सीटों पर वामदलों का कब्जा
त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में वामदलों के 49 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 10 सदस्य हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ा था हालांकि वह अनेक सीटों पर जमानत भी नहीं बचा सकी थी. इस चुनाव में माकपा को 48.11 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस को 36.53 प्रतिशत वोट मिले. भाजपा का मत प्रतिशत 1.54 रहा था.